बड़कागाँव के विस्थापित ग्रामीणों से मिले एसडीओ

हज़ारीबाग :- एनटीपीसी कोल परियोजना अंतर्गत बड़कागांव के बेरोजगार ग्रामीणों द्वारा उनकी मांगों को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थलों में किये जा रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनज़र रविवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निदेशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार,प्रखंड के बीडीओ,सीओ तथा थाना प्रभारी के साथ धरना स्थल पर पहुँचे और वार्ता की। एसडीओ ने प्रखंड के चेपाखुर्द, सोनबरसा,दाढ़ीकला,चेपा कला,आराहारा एवं अन्य प्रदर्शन स्थलों पर प्रदर्शनकारीओ से मिले। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से कहा कि मंझली दाढ़ी क्रशर पॉइंट कोल माइंस में लगभग 5000 मीट्रिक टन कोयला उत्खनन के उपरांत डंप हो गया है। जिसका उठाव समयानुसार नहीं होने के फलस्वरूप इस कोयले के भंडार में आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण कोयले की बर्बादी,प्रदूषण और जानमाल की भारी क्षति होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से अपील की और कहा कि मंझली दाढ़ी में डंप कोयले की ढुलाई हेतु वाहन परिचालन की सुगमता के मद्देनजर इस पर विचार करें और बड़े वाहन के चालन में बाधा उत्पन्न ना होने दें। बता दें ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों के पूर्ण नहीं होने तक उत्खनित कोयले के ट्रांसपोर्टिंग का परिचालन पूर्णता बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *