बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची

रामगढ़ : शहर के आर्मी स्कूल के समीप सड़क हादसे में शनिवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बाल-बाल बची। इस हादसे में विधायक की फॉर्च्यूनर कार स्कॉट कर रही स्कार्पियो के साथ टकरा गई। लेकिन विधायक को चोट नहीं आई। दरअसल अंबा प्रसाद पतरातू में झंडोत्तोलन के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। वह हजारीबाग से रामगढ़ होते हुए पतरातू पहुंचने वाली थी। शहर के सुभाष चौक से जैसे ही उनका काफिला पतरातू की तरफ मुड़ा, आर्मी स्कूल के पास ही बीच सड़क पर अचानक एक पशु आ गया। उसे बचाने के लिए काफिले को स्कॉट कर रही स्कार्पियो ने अपनी ब्रेक लगाई, तो पीछे से चल रही विधायक की फॉर्च्यूनर जेएच 01 सीसी 0009 उससे जा टकराई। हादसे में फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन विधायक बाल-बाल बच गई। अंबा प्रसाद को समय से झंडोत्तोलन करने पतरातू जाना था, इसलिए वह अपनी दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़कर स्कार्पियो में सवार होकर पतरातू के लिए प्रस्थान कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *