महासत्तमी की डोली यात्रा से पूर्व चलाया गया स्वच्छता अभियान:- राजकुमार लाल हजारीबाग के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा डोली यात्रा से पूर्व पूजा पंडाल से बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव तक स्वच्छता अभियान चलाया। अध्यक्ष राजकुमार लाल ने बताया कि पिछले 19 वर्षों से लगातार माता रानी की सत्तमी की डोली यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी पुरी सादगी के साथ निकाली जायेगी। हमारी महासमिति इसी को देखते एक दिन पूर्व गुरुवार को पूजा पंडाल से बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। सचिव दीप नारायण निषाद ने बताया कि हमारी महासमिति हर वर्ष डोली यात्रा से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे सड़क को साफ करती है। इसमें महासमिति तमाम सदस्य एवं नगर निगम के लोगों का भी विशेष सहयोग प्राप्त होता है। इस वर्ष भी हमें नगर निगम का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ हम उनका आभार प्रकट करते हैं। मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता,शंकर गुप्ता,राकेश गुप्ता,प्रदीप जैन,दिलीप जायसवाल,दिलीप सोनी,नरेश निषाद,लक्ष्मण,निषाद, मोहन गुप्ता,बाल गोविंद निषाद,पवन गुप्ता,रितेश खण्डेलवाल, पंकज कसेरा, आशुतोष चौधरी,अनिल मद्धेशिया,आदित्य अभय निषाद,अतिशय जैन,महासमिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद खण्डेलवाल सहित दर्जनों सदस्यगण स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
Related Posts
बेंदगी पंचायत में मुखिया पूजा कुमारी ने बांटे सेनिटाइजर
बरही (हजारीबाग) : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से बरही प्रखंड की बेन्दगी पंचायत को…
भारतीय जैन संगठन ने बेटियों के समिलशकरण कार्यशाला आयोजन की
भारतीय जैन संगठन झारखंड प्रांत द्वारा आयोजित बेटियों के सक्षमीकरण कार्यशाला के चौथे दिन होशियार बेटियों को दोस्ती के बारे…
प्रखंड मुख्यालय दारू में आयोजित किया गया पंचायत समिति की मासिक बैठक
हज़ारीबाग :- प्रखंड मुख्यालय दारू में प्रमुख ललीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया…