बरही जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हजारीबाग में किया गया स्वागत

हजारीबाग – रांची से बरही जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भव्य स्वागत हजारीबाग में वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव के आवास पर किया गया। रघुवर दास ने हरीश श्रीवास्तव के घर में अल्पाहार किया एवं कार्यकर्ताओं और नेताओं की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का आह्वान किया। हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में मोदी जी की नीतियों एवं चतुर्दिक विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं इसी प्रकार कांग्रेस जेएमएम जेवीएम से भी हजारों की संख्या में प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता भाजपा में सम्मिलित हुए हैं उनको भी दल में उचित स्थान और सम्मान मिलना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आप सभी भाजपा के सिपाही हैं सभी को स्थान और सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल,हरीश श्रीवास्तव,बटेश्वर मेहता,भुवनेश्वर पटेल,भैया अभिमन्यु,दिनेश सिंह राठौर,पूर्व उप महापौर आनंद देव,नरेंद्र कुमार,केदार साव,किशोरी राणा,अधिवक्ता विजय कुमार, संतोष वर्मा,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट अध्यक्ष रामकिशोर सावंत,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट सचिव प्रदीप पाठक, सुबोध सिन्हा,अभिमन्यु सिन्हा,बद्री राम,अशोक कुमार,पूनम मिश्रा,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मरियम टुडू,संतोष कुमार,अनुज तिवारी,मिठू राम,प्रभात कुमार,दीपक पाठक, कुंदन कुमार,पप्पू सिंह,राजेन्द्र साव,लाल किशोर प्रसाद,काली साव इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *