बरही (हजारीबाग) : शनिवार को बरही में एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र हरियाणा की पुलिस टीम व बरही थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से बरही थाना अंतर्गत मल्लाह टोली निवासी देवा निषाद के गिरफ्तारी के लिए घर में छापामारी के दौरान तीन बोरी डोडा अफीम बरामद किया गया। इस मामले को लेकर बरही थाना में देवा निषाद (पिता मदन निषाद) के खिलाफ बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत देवा निषाद के खिलाफ बरही थाने में कांड संख्या 294/20, दिनांक 22.8.20, धारा -18 (बी)/ 22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरही थाने के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि देवा निषाद के घर से अफीम के फल का चूर्ण करीब 5 किलोग्राम व अफीम का फल का सूखा टुकड़ा करीब 16 किलोग्राम बरामद किया गया है। देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। बताते चलें कि रंजीत सिंह नाम का एक ट्रक ड्राइवर पिछले 14 अगस्त को अवैध डोडा अफीम के साथ हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गतर शहबाद थाने में पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर ने बतलाया कि वह बरही की देवा निषाद से डोडा- अफीम खरीदा था। इस इस बाबत शाहबाद जिला के कुरुक्षेत्र थाने में मुकदमा नंबर – 421, दिनांक 14.7. 2020 धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र, हरियाणा की पुलिस टीम बरही थाना पहुंच कर सहयोग करने को कहा। जिसकी सूचना बरही थाने की पुलिस अपने वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम गठित किया। जिसका नेतृत्व बरही डीएसपी मनीष कुमार व बरही थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने किया। छापामारी के दौरान आरोपी देवा निषाद तो घर में नहीं मिला किंतु तलाशी के क्रम में देवा निषाद के घर के द्वितीय तल्ला के एक कमरे से तीन बोरी अफीम बरामद हुआ। आरोपी देवा निषाद की तलाशी के साथ-साथ इस काले धंधे में और कितने लोग शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Related Posts
समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक
हजारीबाग :- समाज कल्याण विभागी की समीक्षात्मक बैठक हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बैठक की गई।…
सरकार के पहली वर्षगांठ के अवसर पर हुआ हजारीबाग के नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उदघाटन
– चुनौतियों से निपटने के लिए साकारात्मक सोच के साथ सरकार प्रतिबद्ध: बन्ना गुप्ता। झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना…
हजारीबाग आयुक्त का कार्यकाल सराहनीय रहा- डॉ मेहता
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्री अरविंद कुमार के विदाई समारोह कोंग्रेसी नेता डॉक्टर आरसी प्रसाद…