हजारीबाग :- जन जागरण केंद्र, हजारीबाग एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में गाँधी जयंती के शुभअवसर पर आयोजित स्वच्छता आधारित रात्री चैपाल का आयोजन प्रखण्ड बरही हजारीबाग में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक उमा शंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, प्रेम प्रकाश सिंह डी.डी.एम. नाबार्ड हजारीबाग तथा अनुमंडल पदाधिकारी,बरही, अरुणा कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरही संतोष रविदास जिला परिषद सदस्य, विनोद कुमार यादव माननीय विधायक प्रतिनिधि, अब्दुल मनान वारसी प्रतिनिथि, संजय कुमार सिंह, सचिव जन जागरण केंद्र, सुरेन्द्र प्रसाद यादव माननीय मुखिया केदारुत पंचायत के दवारा सबसे पहले कार्यक्रम में गाँधी जी तथा लालबहादुर शास्त्री जी के तस्बीर पर फूल – माला चढ़ा कर उन्हें सभी अतिथियों के द्वारा दोनों महापरुषों का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने गाँधी जयंती के शुभअवसर पर इस तरह के आयोजित रात्री चैपाल के लिए जन जागरण केंद्र को धन्यवाद देते हुए बोले की श्यामा प्रसाद रुर्बन मिशन के तरह जो स्वच्छता आधारित प्रचार- प्रसार का कार्य हो रहा है वह सहरानीय है, लोगों के घरों में पहले शौचालय नही था लेकिन आज लगभग सभी के घरों में शौचालय बन गए है या बन रहे है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक करते हुए अपने आस पास सफाई रखने पर बल दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने गांधी जी तथा लालबहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताते हुए बोले की गाँधी जो इस देश को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चल कर इस देश को आजादी दिलाए वहीँ लालबहादुर शास्त्री जैसे महान महापुरुष प्रधानमंत्री थे जो गांधी जी ने असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने देशवासियों से आह्वान किया। उन्होंने महत्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का कत्र्तव्य बनता है कि अपने घरों तथा आस पास के परिवेश को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि शास्त्री जी इस भारत वर्ष का बहुत कम समय तक के लिए प्रधानमंत्री रहे लेकिन अपने कार्यकाल में कई अहम कार्य इस देश के लिए कर गये। भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का सादगीपूर्ण, दूरदर्शी व निडर व्यक्तित्व पूरे देश को प्रभावित करता है। हिमालय जैसे मजबूत नेतृत्व और जय जवान जय किसान के ओजस्वी नारों से भारत की समृद्धि के दो सबसे बड़े स्तम्भ किसान और जवान को सशक्त किया। उन्हें कोटि कोटि नमन। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन में चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से रात्री चैपाल में बजट सहित रखे। मौके पर डी.डी.एम.नाबार्ड, जिला परिषद सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी बरही, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरही,सचिव जन जागरण केंद्र,माननीय विधायक प्रतिनिधि के अलावा ग्रामीणों के द्वारा अपना दृ अपना बात रखा गया। इस रात्री चैपाल में जन जागरण केंद्र द्वारा स्वच्छता आधारित लोकगीत तथा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत ग्राम देवचंदा में निर्माण किये जा रहे समुदायिक शौचालय बना रहे लाभुक समिति को 01 लाख का चेक वितरण किया गया।
Related Posts
पीएम नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो सेवा सप्ताह कार्यक्रम का करेगा आयोजन
आयोजन को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ता सदर विधायक से मिले, की चर्चा- परिचर्चा सेवा सप्ताह की…
नहीं रहे पत्रकार कैलाश यादव के बड़े भाई विजय यादव
…..हर्ट के आपरेशन के लिए गए थे दुर्गापुर, वहीं हो गया निधन …..हजारीबाग पहुंचा पार्थिव शरीर, स्थानीय मुक्तिधाम में किया…
नगर प्रबंधक द्वारा सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया
हजारीबाग :- नगर निगम हजारीबाग के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सरकारी बस स्टैंड का निरक्षण किया गया । वहाँ बसों…