बरही में लॉकडाउन का कोई असर नही, धड़ल्ले से खुल रही है सभी दुकानें

चोरी छुपे कुछ कपड़े तो कुछ जूते दुकानें भी खोली जा रही है बरही(हजारीबाग) : कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सरकार चाहे जितनी सजग हो लेकिन बरही की कई जगह पर इन दिनों लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का पालन की अनदेखी हो रही है। बरही बाजार में कई दुकान, सब्जी बाजार, मीट – मुर्गा मछली दुकान ठेला आदि जगहों में न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का अनुपालन होता दिखाई दे रहा। कोरोना वायरस से बेखौफ लोग आम दिनों की तरह बिक्री और खरीदारी कर रहे है। हद तो यह हो गई है, कि जिला प्रशासन के निर्देश से इतर गैर जरूरी सामान की दुकानों के अलावा बिना अनुमति के भी कई दुकानें चोरी छिपे भी खुलते नजर आते है। कई दुकानें संध्या 7:00 बजे के बाद भी खुली नजर आती है। लॉकडाउन-4 में कुछ शर्तों के साथ मिली छूट का शहर के कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। बाजार में इन दिनों भीड़ जुटने लगी है। लोग खरीदारी में जुट गए। सब्जियों की बाजार में लोग शारीरिक दूरी का धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं भीड़ में कई दुकानदार व ग्राहक मास्क का प्रयोग नही कर रहे हैं। जबकि बरही के चारो मुख्य मार्गों से प्रवासीयों का आवागमन भी प्रतिदिन भारी संख्या में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *