चोरी छुपे कुछ कपड़े तो कुछ जूते दुकानें भी खोली जा रही है बरही(हजारीबाग) : कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सरकार चाहे जितनी सजग हो लेकिन बरही की कई जगह पर इन दिनों लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का पालन की अनदेखी हो रही है। बरही बाजार में कई दुकान, सब्जी बाजार, मीट – मुर्गा मछली दुकान ठेला आदि जगहों में न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का अनुपालन होता दिखाई दे रहा। कोरोना वायरस से बेखौफ लोग आम दिनों की तरह बिक्री और खरीदारी कर रहे है। हद तो यह हो गई है, कि जिला प्रशासन के निर्देश से इतर गैर जरूरी सामान की दुकानों के अलावा बिना अनुमति के भी कई दुकानें चोरी छिपे भी खुलते नजर आते है। कई दुकानें संध्या 7:00 बजे के बाद भी खुली नजर आती है। लॉकडाउन-4 में कुछ शर्तों के साथ मिली छूट का शहर के कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। बाजार में इन दिनों भीड़ जुटने लगी है। लोग खरीदारी में जुट गए। सब्जियों की बाजार में लोग शारीरिक दूरी का धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं भीड़ में कई दुकानदार व ग्राहक मास्क का प्रयोग नही कर रहे हैं। जबकि बरही के चारो मुख्य मार्गों से प्रवासीयों का आवागमन भी प्रतिदिन भारी संख्या में जारी है।
Related Posts
अस्पताल के मुख्यद्वार की स्थति नारकीय
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का मुख्य द्वार बरसात के बाद नारकीय हो जाता है नाली जाम रहने के कारण…
भगवान चित्रगुप्त के पुजनोत्सव में शामिल हुए सदर विधायक
चित्रगुप्त पूजा महासमिति द्वारा बिहारी दुर्गा मंडप में आयोजित चित्रगुप्त पूजन उत्सव में हुए शरीक —— अखिल भारतीय कायस्थ महासभा…
जरूरतमंद लोगों के आशा और विश्वास का केंद्र बनकर उभरा है सदर विधायक कार्यालय
हजारीबाग :- हजारीबाग में सिद्दत से जनसेवा और चहुंमुखी विकास के प्रतीक बन चुके हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा…