. राँची। झारखंड, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार के निर्देशन में बिजली के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए राज्यव्यपी सघन जांच अभियान चलाया गया। झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे इस राज्यव्यापी छापेमारी में कुल 3175 परिसरों में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पूरे राज्य में करीब 782 परिसरों में उर्जा की चोरी/अनाधिकृत भार से संबंधित भार के मामले पाये गये और संबंधित उपभोक्ताओं पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, साथ ही 154.48 लाख रूपये का जुर्माना भी वसूला गया। प्रधान सचिव ने निर्देशित किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक अभियान चलाए जाते रहेंगे एवं बिजली चोरी में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई कराई जाएगी। विदित हो कि झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटड विद्युत उर्जा चोरी के रोकथाम हेतु सतत प्रयासरत है और इसी प्रयास के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एक दिवसीय छापेमारी की गयी थी। छापेमारी में सर्वाधिक डाल्टनगंज में अनाधिकृत भार तथा उर्जा चोरी के मामले पाये गये जबकि राजधानी रांची में कुल 234 परिसरों की जांच की गयी जिसमें से 56 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा 11.49 लाख का जुर्माना लगाया गया। राज्य के करीब 15 जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया। निगम के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस छापेमारी अभियान में मुख्यालय के एपीटी दल के साथ साथ प्रबंधन-अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी एवं सुरक्षा के निर्देशन में कार्रवाई की गयी।
Related Posts
दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरो की हुई वतन वापसी
विष्णुगढ।दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरो की सकुशल वतन वापसी शनिवार हुई हैं।दुबई के अबू धाबी में गिरिडीह जिले,बोकारो…
कब और कहां से चलेगी ट्रेन, कितनी जगह रुकेगी? रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमी हुआ रेल का चक्का एक बार फिर…
01 अगस्त से पटना, गया, धनबाद से चलेंगी 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 01 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी…