महीनों से ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी नहीं बदले जाने पर विभाग और सरकार पर जमकर बरसे सदर विधायक कहा भाजपा की गुड गवर्नेंस सरकार में महज़ 24- 48 घंटे में ट्रांसफार्मर की होती थी बदली लेकिन सरकार बदलने के साथ ही बदला परिवेश ——– सदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से परेशान होकर सदर विधायक मनीष जायसवाल बिजली विभाग के जीएम ऑफिस पहुंचे। बिजली की आंख मिचोली के संबंध में जीएम से वार्ता की। सदर विधानसभा क्षेत्र में फ़िलहाल 08 ट्रांसफार्मर विते 03- 30 दिन की अवधि से जले हुए हैं और लाखों लोग अंधेरे में रहने को विवश हो रहे हैं। एक तरफ सरकार डिजिटल युग की बात करते हुए ऑनलाइन क्रियाकलापों को तेज़ करने की बात कह रही हैं वहीं दूसरी और वर्तमान समय में लोग मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान परिवेश में महीने भर अंधेरे में रहना कितना पीड़ादायक है इसे ना तो बिजली विभाग और ना वर्तमान झारखंड सरकार समझने को तैयार हैं। उक्त बातें सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली की कुव्यवस्था के ख़िलाफ़ स्थानीय जुलू पार्क के बिजली विभाग में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग के महाप्रबंधक- सह- मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद से वार्ता के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या विशेषकर महीनों से जले हुए ट्रांसफार्मर के मुद्दे को लेकर महाप्रबंधक से आग्रह करने पहुंचा और जनता के आक्रोश से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का आग्रह किया। इस संबंध में महाप्रबंधक राकेश प्रसाद को एक आग्रह पत्र भी सौंपा। विधायक जायसवाल ने कहा कि महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने वार्ता के दौरान बताया कि ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले तेल का सप्लाई बंद होने की वज़ह से यह परेशानी हो रही है। आगामी एक सप्ताह के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का भी आश्वासन उन्होंने विधायक को दिया। इस संबंध में विधायक ने जब विभाग के चीफ इंजीनियर परचेज से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बजट नहीं होने का हवाला दे दिया। विधायक ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव अरुण एक्का को भी दूरभाष के जरिए इस मामले से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र इसके निदान का आग्रह किया । मामले को लेकर रांची जाएंगे और जल्द सुधार नहीं हुआ तो जनआंदोलन की राह अपनाएंगे- मनीष जायसवाल सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की बिजली वर्तमान समय में अति आवश्यक सेवा है। इसके बाधित रहने से लोगों का दैनिक जीवन को प्रभावित होता हैं। महीनों से ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी नहीं बदला जाना गंभीर मामला है। पिछले भाजपा सरकार में मैंने अपने कार्यकाल में मां 24 से 48 घंटे में सैकड़ों बदलवाए हैं। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही विभाग का क्रियाकलाप भी बदल गया। जरूरत के सामग्री समाप्त होने से पूर्व वर्तमान सरकार में विभाग के अधिकारी क्यों नहीं हो रहे हैं जागृत। सदर विधान सभा क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर की स्थिति कटकमसांडी प्रखंड स्थित कंचनपुर में 15 दिनों से 100 केविए और सुलमी में 25 दिनों से 100 केविए, कटकमदाग प्रखंड स्थित कटकमदाग में 30 दिनों से 200 केवीए और सिरसी में 20 दिनों से 100 केवीए, दारू प्रखंड स्थित गोपलो में 24 दिनों से 100 केवीए और इरगा में 10 दिनों से 100 केवीए एवं सदर प्रखंड स्थित पौता में 7 दिनों से 63 केवीए और डेमोटांड़ में 3 दिनों से 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है और यहां के निवासी अंधेरे में जीने को विवश हो रहे हैं। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से भाजपा नेता दामोदर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और कार्यालय कर्मी विशेषांक वर्मा मौजूद रहें ।
Related Posts
सी आई टी यू ने मनाया विरोध दिवस
देश के 22 केंद्रीय मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने आज 9 अगस्त के दिन को ” भारत बचाओ दिवस ”…
लॉक डाउन पर एक इंजीनियर की कविता
हज़ारीबाग के युवा इंजीनियर का कवि हृदय जन भावना की पीड़ा को कविता के माध्यम से उजागर करता रहता हूं…
बरही में एसडीओ ने दुकानदारों संग बैठक कर दिए कई निर्देश
बरही (हजारीबाग) : बरही एसडीओ आईएएस अधिकारी कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में एसडीओ कार्यालय कक्ष में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार…