बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी हेतु पीट भराई का कार्य जोरों पर

हजारीबाग :- दारू प्रखंड के गांवों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी के अंतर्गत आम के पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है । इसके लिए पीट खुदाई, घेरान, पशुरोधक खाई का कार्य किया जा चुका है । साथ ही पौधारोपण के पूर्व पीट में वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक सहित अन्य आवश्यक सामग्री को मिट्टी में मिला कर पीट भराई का कार्य किया जा रहा है । दारू प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के अलग-अलग गांव में पौधारोपण किया जाना है । जिसके अंतर्गत 4207 आम के पौधे एवं 1800 इमारती पौधे लगाए जाएंगे । सभी पौधे की आपूर्ति आपूर्तिकर्ता शांति नर्सरी, रांची के द्वारा कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 2 अगस्त 2020 को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा । मनरेगा योजना के अंतर्गत लाभुकों को 5 साल तक के रखरखाव में व्यय की जानेवाली राशि का भुगतान मनरेगा मद से की जाएगी। इन योजनाओं में सैकड़ों मनरेगा मजदूरों जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। साथ हीं आने वाले समय में आम बागवानी करने वाले लाभुकों को जीविकोपार्जन का स्थायी साधन प्राप्त होगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सूधार होगा ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *