हजारीबाग। प्रखंड के लरतांगो गांव स्थित राशन डीलर राजेंद्र दास के विरुद्ध सिलाडीह और बलिया गांव के लाभुकों द्वारा अप्रैल और मई माह का राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को बीडीओ राम रतन कुमार बनरवाल ने डीलर की दुकान पर जाकर वितरण पंजी के सत्यापन और लाभुकों के बयान केआधार पर जांच किया। जांच के दौरान पता चला कि डीलर के द्वारा सिलाडीह गांव के अधिकांश लाभुकों को अप्रैल-मई का राशन दिया ही नहीं है । वितरण पंजी में फर्जी हस्ताक्षर दिखा कर राशन वितरण कर दिया गया है । इसी प्रकार उच्चाभेडा गांव में पणन पदाधिकारी के द्वारा कुछ दिन पूर्व जांच की गई थी । उसमें भी वहां के लाभुकों ने डीलर द्वारा राशन नहीं वितरित करने की शिकायत की थी । जांच के दौरान बीडीओ और थाना प्रभारी द्वारा लाभुकों को कतारबद्ध और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का प्रति यूनिट 10-10 किलो ग्राम चावल का वितरण भी करवाया। राशन डीलर अनुज्ञप्ति संख्या 05/01 का जांच में अनियमितता पाये जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का अनुरोध किया है । राशन दुकान की जांच के दौरान बीडीओ सह सीओ, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, डॉ कपिल मुनि एवं विभिन्न गांवों के राशनकार्ड धारी उपस्थित थे।
Related Posts
बरही विधायक सहित 109 का लिया गया स्वाब सैंपल
बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला और पंचायत चौपारण के मुखिया विनोद कुमार सिंह और उनके परिवार के…
बार बार फरार होने वाला चोर गया जेल
हजारीबाग पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर का कोरोना रिपोर्ट आया नेगिटिव आज उसे जेल भेज दिया गया।…
हजारीबाग जिले मे बुधवार को 04 नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि, एक की मौत
हजारीबाग :- मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि हजारीबाग जिले में बुधवार रात को रिम्स रांची से…