दारू :-प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा प्रखंड मुख्यालय दारू में विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना, आम बागवानी योजना, नया आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, रिजेक्टेट ट्रांजेक्शन सहित मनरेगा के अन्य सभी विषयों, 14 वें और 15 वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति सहित प्रखंड स्तरीय अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। 14 वें वित्त की राशि खर्च नहीं करने के लिए पंचायत सचिव इरगा और मेडकुरी से स्पष्टीकरण किया गया। आवास निर्माण कार्य में धीमी प्रगति के लिए पंचायत सचिवों को क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों से मिलकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वहीं आम बागवानी में पटवन और मजबूत घेरान कराने के निर्देश दिए गए। प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड समन्वयक ललीता कुमारी, आशीष कुमार, बीपीएम सूनील राणा, पंचायत सचिव जगन्नाथ सिंह यादव, ग्राम रोजगार सेवक राजीव कुमार, बालेश्वर प्रसाद,जीतन राम,सफीक आलम, मो तौसिफ सहित जेएसएलपीएस के सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
Related Posts
जयंत सिन्हा फैंस क्लब की ओर से थाने में लगाया गया थर्मल स्कैनर मशीन
हजारीबाग :- जयंत सिन्हा फैंस क्लब की ओर से शनिवार को लोहसिंघना थाना व सदर थाना में थर्मल स्कैनर मशीन…
घाघ कोयला माफिया दबाव का अपना रहे नया तरीका
हज़ारीबाग में कोयला माफियाओं ने थाना पर दबाव बनाने के लिए नया पैंतरा ईजाद कर लिया है लॉक डाउन में…
सीएचसी कर्मियों ने दिखाई मानवता, विक्षिप्त को दिया जीवनदान
चौपारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) जंग में योद्धा बनकर लोगों की सेवा करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण…