बेसहारा व विधवाओं के बीच 90 हजार रूपये के चेक का वितरण।कोरोना व अन्य बीमारियों से प्रभावित गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहायता राशि प्रदान की गई। डीडीसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बरही विधानसभा क्षेत्र के 30 प्रभावित परिवारों के बीच 90 हजार रूपये का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद बरही विधायक उमा शंकर अकेला तथा डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने लाभूकों को बीच वितरण हेतु 90 हजार रूपये का संकेतिक चेक प्रदान किया। इस क्रम में बरही विधायक ने कहा कि जन जागरण केंद्र, हजारीबाग की पहल पर कोरोना या अन्य बिमारियों से ग्रसित व मृत परिवार आश्रित लोगों के बीच प्रति परिवार 3000 हजार सहयोग राशि दिया जा रहा है। यह यह राशि गूँज नई दिल्ली के सहयोग से आरटीजीएस के माध्यम से सीधे लाभूकों को खाते में राशि हस्तांरित की जा रही है। इससे विकट प्रस्थिति में रह रहे लोगों राहत मिल सकेगी। मौके पर डीडीसी ने कहा कि सहायता राशि पाने वालों में लगभग सभी विधवा हैं। राहत के तौर पर मिली इस आर्थिक मदद से परिवार को संबलता प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि प्रति परिवार तीन हजार सहयोग की राशि यह राशि गूँज नई दिल्ली के माध्यम से दी जा रही है जो सराहनीय है। ऐसे कार्य के लिए विधायक एवं उप विकास आयुक्त द्वारा दोनों संस्थान को बधाई दी गई साथ ही उन्होंने गरीब-असहाय लोगों के बीच इसी तरह कार्य आगे करने की बात कही। इस अवसर पर अनुदान राशि प्राप्त करने वाले लाभूकों समरी देवी ने कहा कि मेरा बेटा दोनों आंख से अंधा है जिसके भरनपोषण के लिए यह राशि का उपयोग में लायेगे। वहीं सुदामा मोसोमत ने कहा कि मैं विधवा हूँ मेरा सहारा मैं खुद हूँ मुझे अभी इस कोरोना समय में 3 हजार राशि मिला उससे मैं अपनी बेटी जो एएनएम कर रही है उसका फीस भरने में राशि का उपयोग करेगें। इस मौके पर गूँज नई दिल्ली प्रभारी सुरेश कुमार एवं संजय कुमार सिंह सचिव जन जागरण केंद्र हजारीबाग, नरेन्द्र कुमार महतो, नरेश ठाकुर प्रोजेक्ट मेनेजर, हीरालाल कुमार महतो, मृतुनजय कुमार के आलावा लाभुक मोसोमत डीलिया, मसोमात आरती देवी, मोसोमत सुदामा देवी, मोसोमत सुधा देवी, मोसोमत इन्द्रमणि देवी, मोसोमात जीरवा देवी, मोसोमत ममता देवी, सबरी मोसोमात आदि मौजूद थे
Related Posts

मनीष जसवाल के जीत के हीरो बरही जनता के प्रति पूर्व विधायक जताया आभार
चौपारण – हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को सबसे अधिक 81,179 वोटों की बढ़त बरही विधानसभा से…

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा बरही में स्वरोजगार को बढ़ावा
हज़ारीबाग़- बरही पंचायत भवन बरही पूर्वी के में 25 दिवसीय बेल मेटल डोकरा एवं लेडरक्राफट ( विशेष घटक योजना )…

फाॅलोअप : घोटाला उजागर होते ही विभावि में हड़कंप,गिरेबां बचाने में जुटे संलिप्त पदाधिकारी और कर्मी
जून 2020 से मई 2023 तक के दर्जनभर पदाधिकारियों पर उठ रही उंगलियां हजारीबाग। वित्त विभाग के अंकेक्षण रिपोर्ट में…