हजारीबाग:- होली क्रॉस कृषि विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में बरही प्रखंड के लगभग 40 प्रवासियों को ग्रामीण परिवेश में घरों के पिछवाड़े में उन्नत नस्ल के मुर्गीपालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत लॉकडाउन अवधि में विभिन्न महानगरों एवं देश के विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासियों को प्रशिक्षित कर अपने गांव में रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से होली क्रॉस कृषि विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में बरही प्रखंड के प्रवासी लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित की गई। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की ओर से विशेषज्ञों की ओर से मुर्गीपालन में उन्नत नस्लों की जानकारी, उनके रखरखाव, टीकाकरण, उनमें लगने वाले सामान्य बीमारियों व रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र किशोर ने प्रवासी कामगारों को सरकार की ओर से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ कर लाभ लेने की बात कही। साथ ही आधुनिक तकनीक से खेती करने पर बल दिया। खेती के साथ साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि से ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सकारात्मक सोच के साथ आधुनिक कृषि को अपनाने को कहा। प्रशिक्षण सत्र के समापन कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष होली क्रॉस डॉ आरके सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को खेती बाड़ी के साथ साथ आय के वैकल्पिक श्रोत के रूप में बैकयार्ड पोल्ट्रीफार्म को अपनाने की सलाह देते हुए कहा सरकार की योजनाओं से जोड़कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिट देने व बाज़ार दिलाने का काम जिला प्रशासन के सहयोग से कराया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ वैज्ञानिक ने प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल व बेहतर भविष्य की कामना की समापन सत्र के अंतिम दिन प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
Related Posts
आदर्श युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने किया रक्तदान
इचाक। प्रखंड के करियातपुर में पतंजलि आरोग्य केंद्र के समीप मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आदर्श…
झारखंड के युवाओं के दिल में बसी “दहलीज” की प्रेम कहानी
पुरूषोत्तम कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म “दहलीज”, दर्शकों को लुभा रहा रानी और पवन का किरदार सिनेमाघरों में “दहलीज”…
उपायुक्त ने किया बरकट्ठा व बरही प्रखंड का दौरा
हज़ारीबाग :- मत्स्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का किया निरिक्षण,दिए आवश्यक निर्देश उपायुक्त हजारीबाग आदित्य कुमार आनंद ने…