बोकारो में पढ़ रहे छात्रों के लिए घर वापसी के लिए प्रशासन की पहल

बोकारो :- समीपवर्ती राज्यों तथा प्रदेशों के कई विद्यार्थी जिला में शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं और लॉक डाउन के कारण लंबे समय से बोकारो जिला में फंसे हुए हैं उन्हें घर जाने में प्रशासन मदद करेगा। विद्यार्थियों को जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर आवेदन करना होगा ताकि प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जा सके। उक्त बातें उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि वैसे कामगार तथा अन्य लोग जो बोकारो जिला में फंसे हुए हैं वह भी जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हम तक आवेदन पहुंचा सकते हैं आवेदन प्राप्त के बाद बोकारो जिला प्रशासन उन सभी लोगों को पास निर्गत करेगा। छात्र हो या श्रमिक या अन्य कोई वे अपनी सुविधानुसार वाहन से जा सकते हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि बोकारो में ही रहकर घर मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें हम मदद करेंगे। राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। अपना लोकेशन एवं डिटेल नियंत्रण कक्ष 06542- 222111 पर दर्ज करा सकते हैं। ================================ जिला हेल्पलाइन नंबर 044-331-24222(Toll Free) 9304368511 06542-222111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *