अक्षय फलदायक है अक्षय तृतीया – परशुराम जयंती 25 अप्रैल को, घरों में दीप जलाने की अपील गोला। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया कही जाती है। यह भगवान विष्णु का दिन होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है। भगवान विष्णु के छठे अवतरण भगवान परशुराम का अवतार भी इसी दिन हुआ था। इस दिन को भगवान परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज गोला के प्रतिनिधियों ने भगवान परशुराम जयंती-अक्षय तृतीया के दिन 25 अप्रैल को लाॅक डाउन का पालन करते हुए रुद्राभिषेक होगा। इस संबंध में साशा ब्राह्मण समाज रामगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज मिश्र, गोला के कृष्ण वल्लभ पाठक, ब्रह्मानंद पाठक, अजय पाठक, सुनील पाठक ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के उपाय में लाॅक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाज के चार पंडित रुद्राभिषेक करेंगे। संध्या साढ़े सात बजे समाज के सभी घरों में दीपक जलाया जाएगा। साथ ही शंख, ताली, घंटी, घंटा बजाकर मंत्रोचार के साथ भगवान श्री परशुराम की जयघोष करेंगे। समाज के प्रतिनिधियों सहित पं. प्रभाकर मिश्र, पं.राजेन्द्र पाठक, पं. भास्कर मिश्र, पं. सुरेश्वर पांडेय, पं. शयाम मोहन पाठक, पं. शंकर पाठक, सतीश पाठक ने रामगढ़ जिले के साशा ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ-साथ सभी ब्राह्मणों से भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने में आगे आकर पूजा-अर्चना के साथ संध्या में घरों में दीप प्रज्वलित करने की अपील की है। ….. ब्रह्रमर्षि समाज 26 अप्रैल को मनाएगा परशुराम जयंती …अक्षय तृतीया को ब्रह्रमर्षि समाज के लोग अपने-अपने घरों में जलाएंगे घी का दीपक …. हजारीबाग। बाबा परशुराम जयंती मनाने को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग में ब्रह्मर्षि समाज की बैठक हुई। इसमें देश के वर्तमान परिस्थिति और वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लगे लाॅक डाउन के कारण पूरे सादगी के साथ बाबा परशुराम की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। कई सदस्यों ने मोबाइल के माध्यम से अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि इस बार समाज के लोग अपने-अपने घरों में अक्षय तृतीया के दिन 26 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर घी का दीपक जलाएंगे। चूंकि कोरोना के कारण सामूहिक रूप से जयंती समारोह आयोजित करना संभव नहीं है। इसलिए सभी सदस्य अपने-अपने घरों में ही रहकर अपने पूर्वज भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी पूजा-अर्चना करेंगे। बताते चलें कि वैसाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 26 अप्रैल दिन रविवार को अक्षय तृतीया पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक में कन्हैया शर्मा, संत कुमार दीक्षित, अर्जुन सिंह, रामनिवास शर्मा, हिटलर शाही, अनिल कुमार सिंह, नुन्नू कुमार, विपिन शर्मा, जालिम सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, अजय सिंह, राम कृष्ण शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू और संजय सिंह समेत कई लोग शामिल थे। –
Related Posts
हजारीबाग में मिले कोरोना के 26 नए मरीज-उपायुक्त
हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में कुल 26 करोना नए मामले सामने…
रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने हजारीबाग के उपायुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार लिया
संदीप सिंह (उपायुक्त रामगढ़) ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हज़ारीबाग डॉ भुवनेश् प्रताप सिंह के आइसोलेशन…
हज़ारीबाग़ के विमल मिश्रा को विश्व के महानतम गणितज्ञों के क्लब में मिला प्रवेश
हज़ारीबाग :- हज़ारीबाग़ के विमल मिश्रा को विश्व के महानतम गणितज्ञों के क्लब में प्रवेश मिला है, फिलवक्त राजधनवार के…