ब्लड बैंक में रक्त की कमी, लोगो से रक्तदान शिविर लगाने की किया जा रहा अपील

हजारीबाग :- हज़रीबाग ब्लड बैंक से कोविड 19 वैश्विक आपदा के समय में भी प्रतिदिन औसतन 40 यूनिट रक्त मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें से करीब 15 यूनिट रक्त थेलेसिमिया, डायलिसिस, दुर्घटना, डिलीवरी मरीज एवं अति असहाय रक्त की कमी से ग्रसित मरीजों को बिना रेप्लेस्मेंट ब्लड लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में ब्लड बैंक के सचिव तनवीर सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महमारी के कारण रक्त संग्रह में बहुत कमी आयी है जिससे मरीज़ों को रक्त उपलब्ध कराने में काफ़ी विलंब और तकलीफ़ हो रही है अतः सभी लोगो से अनुरोध है की इस मुसीबत की घड़ी में आगे आए और ब्लड बैंक में अथवा रेड क्रॉस भवन में आ के किसी भी समय रक्तदान करें अपने मोहोल्ले में, दोस्तों के साथ, अपने ऑफ़िस कर्मियों के साथ एक छोटा सा रक्त दान शिविर भी लगा सकते हैं। रक्त दान करने हेतु या रक्त दान शिविर लगाने के लिए नीचे दिए नम्बरो में संपर्क कर सकते हैं। सनथ सिंहा – 8797625687 नीरज कुमार – 9431331193 तनवीर सिंह- 9431192969

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *