भाजपा सरकार के कार्य को हथियाने की ओछी राजनीति न करे विधायक अम्बा:अशोक यादव

हजारीबाग :- विधानसभा क्षेत्र के पतरातू के पालू पंचायत स्थित टोकीसूद फिल्टर प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व उड्यन राज्य मंत्री सह हज़ारीबाग़ के सांसद जयंत सिन्हा तथा पेय जल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा किये गए इस महत्वपूर्ण योजना को हथियाने की ओछी राजनीति विधायक अम्बा द्वारा की गई है, जिसे भाजपा कभी कामयाब नही होने देगी। उक्त बातें बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा की इसकी शुरूआत हेमन्त सोरेन सरकार के कार्यकाल में विधायक अम्बा प्रसाद भूमि पूजन करके श्रेय लेने की नायाब कोशिश की है। जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि पूर्व में लगाये गए शिलापट्ट में अंकित प्रधानमंत्री व सांसद सहपूर्व मंत्री के नाम को हटाकर क्षेत्र के लोगो के बीच विधायक क्या संदेश देना चाहती थी यह स्पस्ट करना चाहिए । जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि शिलापट्ट से नाम को हटाना विधायक की सोची समझी राजनीति के तहत उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे ओछी राजनीति से विधायक अम्बा प्रसाद को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बा अभी अभी राजनीति में कदम रखी है ऐसा न हो कि यह कदम बहुत समय तक टिक न सके। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह शिलापट्ट से जन प्रतिनिधियों का नाम खरोच कर मिटाना कही से भी उचित नही प्रतीत होता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच प्रशासन करे तथा दोषी व्यक्ति पर अबिलम्ब कारवाई करे। जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि अम्बा के उस बयान पर आश्चर्य होता है कि यह कुकृत्य उनके द्वारा नही किया गया है बल्कि सिर्फ कार्य प्रारंभ कराने को लेकर भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो स्वयं प्रशासन से विधायक जांच करवाए।और दोषी को सजा दिलवाए तब ही समझ मे लोगो को आयेगा कि विधायक ने यह कुकृत्य नही करवाया है नही तो यही समझ मे आयेगा की विधायक अम्बा प्रसाद के द्वारा ही शिलापट्ट में अंकित जनप्रतिनिधियों के नाम को हटाने की दुस्साहस की गई है। जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि भाजपा इस तरह के गुनाह करनेवालों के प्रति सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। यही वजह है कि पतरातू बड़कागांव तथा केरेडारी के कार्यकर्ताओ का गुस्सा विधायक का पुतला दहन कर रोष जताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *