देश के युवा जितने काबिल होंगे देश उतने ही सशक्त बनेगा:-सर्वेन्द्र मिश्रा हजारीबाग के भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा इंद्रपुरी चौक स्थित हुंडई शोरूम के निकट नीट-जईई परीक्षार्थियों के लिए सुविधा केंद्र लगाया गया है। जिसके अंतिम दिन भी परीक्षार्थियों ने वहां से सुविधा प्राप्त किया। साथ ही साथ परीक्षार्थियों के साथ आये अभिभावकों ने भाजयुमो के द्वारा लगाए गए केंद्र को सराहनीय बताया। कहा कि आप सभी के द्वारा इस केंद्र के माध्यम से परीक्षार्थियों के अभिभावक जैसे हम लोग को काफी राहत मिल रही है। हम लोग करीब तीन घंटे यहां बैठे आप लोगों के द्वारा अल्पाहार,मास्क,सेनीटाइजर,चाय एवं अन्य सामान प्राप्त हुआ मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं इस नेक कार्य के लिए। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जी के निर्देशानुसार हजारीबाग मे जेईई- नीट के परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बंधु छह दिनों से परीक्षा सेवा केंद्र में डटे रहे। युवा मोर्चा के तमाम साथियों का आभार प्रकट करते हुए सर्वेंद्र ने कहा की भविष्य में भी युवाओं के हित में युवा मोर्चा हमेशा खड़ी रहेगी। हमारा मानना है कि देश के युवा जितने काबिल होंगे देश उतना ही सशक्त बनेगा। मौके पर भाजयुमो पूर्व प्रदेश मंत्री अनुपम सिन्हा,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष सोनी, मनमीत अकेला,किशोर सिन्हा, विकाश सिन्हा,भैया नितीश कुमार,राज कारण पांडेय,रितेश खण्डेलवाल,शैलेश चंद्रवंशी,बबलू सोनी,शिवपाल यादव,नवीन दुबे,अतिशय जैन,आशीष कुमार, अभिषेक कुमार,मुकेश सोनी,आनंद सिंह,आतिश सिंह एवं कई भाजयुमो के सदस्यगण उपस्थित थे।
Related Posts
हजारीबाग जिले मे कोरोना के 05 नए मामले, 33 मरीज हुए कोरोना मुक्त
मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिले में बुधवार रात को रिम्स रांची से आए रिपोर्ट में 05…
उपायुक्त नैंसी सहाय ने रियलिटी शो के चर्चित बाल कलाकार अथर्व बक्शी को हारमोनियम देकर किया सम्मानित
हज़ारीबाग :- स्वर स्वर्ण भारत रियलिटी शो के प्रतिभागी हजारीबाग के बाल कलाकार अथर्व बक्शी को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने…
हजारीबाग में आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ उद्घाटन
हजारीबाग :- हजारीबाग के गुरु गोविंद सिंह रोड में आकाश शूटिंग स्पोर्ट एकेडमी का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि…