….धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठ एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ने का दिया जागरुकता संदेश ….पहले की बनाई दो पेंटिंग भी सोशल मीडिया पर खूब किए गये थे पसंद …. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद पर बना रहे अगली पेंटिंग ….. अमरनाथ पाठक …… हजारीबाग। लाकडाउन बढ़ने के साथ ही देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके हजारीबाग के चित्रकार आनंद प्रकाश मेहता की कूची भी कोरे कागज पर हकीकत के जीवन की कल्पना को संजोते हुए तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। आनंद कोरोना पर तीसरी संदेशपरक पेंटिंग बनाकर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बनाई यह पेंटिंग एक बार फिर धूम मचा रही है। लोग इसपर अपनी सकारात्मक टिप्पणी दे रहे हैं। बोकारो थर्मल पावर स्टेशन में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत आनंद प्रकाश मेहता इस बार देश की एकता और अखंडता को थीम बनाते हुए कोरोना पर विजय पाने की राह अपनी पेंटिंग के जरिए दिखा रहे हैं। वह पेंटिंग के माध्यम से कहते हैं कि हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई…। करोना वायरस किसी को नहीं पहचानता। राजा हो या रंक, किसी भी जाति- धर्म से नहीं डरता। आपस में मिलकर लड़ें, तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा…। इससे पहले लाकडाउन 1.0 में पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन आदि को लेकर जागरूक किया था। वहीं पुलिसकर्मियों एवं डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान जताया था। उन्होंने कोरोना काल और लाकडाउन पीरियड में मीडियाकर्मियों की भूमिका को भी अहम बताया था। वहीं लाकडाउन 2.0 में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नम्रता पुर्वक अनुरोध करते हुए बताता था कि दीया, ताली एवं थाली का जो मंत्र दिया गया उसे पालन करके ही कोरोना वायरस से लड़ा के जा सकता है। कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार बटोर चुके ख्यातिप्राप्त चित्रकार आनंद प्रसाद की अगली पेंटिंग भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद पर है।
Related Posts
जमीनी विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या
चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया में जमीनी विवाद क़ो लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में 20 वर्षीय…
इचाक प्रखंड में मुख्यमंत्री दालभात केंद्र और किचन दीदी योजना विफल : काग्रेस
इचाक। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर लोगो राहत पहुचने का कार्य कर रही है। जबकि प्रखंड…
हजारीबाग प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने डीसी से की मुलाकात
हजारीबाग। हजारीबाग प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीसी नैंसी सहाय से समाहरणालय सभागार में मुलाकात की। इस दौरान…