मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से निकला 5946.81 टन कोयला चोरी हो गया है। कोयला चोरी का मामला लातेहार के बालूमाथ स्थित फुलबसिया रेलवे साइडिंग से तब सामने आया जब कोयले के स्टॉक का मिलान किया गया। मामला सामने आने के बाद लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने इस संबंध में डीआईजी अखिलेश झा को जानकारी दी थी। अब इस मामले में डीआईजी अखिलेश झा ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर अवगत कराया है। वहीं पूरे मामले की जांच सीबीआई या सीआईडी से कराने की मांग की गई है। जिसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने मामले में सीआईडी मुख्यालय से भी पत्राचार किया है। ट्रांसपोर्टरों पर है शक : लातेहार एसपी ने जानकारी दी है कि सारा कोयला लिंकेज श्रेणी का है। कोयला चोरी में ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न लोगों व कंपनियों की संलिप्तता की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, मगध- आम्रपाली से निकलने वाला कोयला पंजाब समेत कई राज्यों की बिजली कंपनियों को जाता है। पूर्व में कई बार कोयला में मिलावट कर घटिया कोयला भेजे जाने का मामला सामने आया है। लेकिन इस बार करोड़ों के कोयला चोरी की बात सामने आयी है। कैसे हुआ खुलासा : फुलबसिया साइडिंग की हाल ही में मैनेजर ने जांच की थी। जांच में डीओ नंबर 1009 और 1010 की जांच की गई तो पता चला कि मगध से 55559.96 टन कोयला साइडिंग पर भेजा गया था, वहां से 49393.12 टन कोयला भेजा गया। वहीं साइट पर 466.67 टन कोयला बचा था। ऐसे में स्टॉक के मिलान के बाद 5946.81 टन कोयला साइट से गायब था। आशंका कि कोयले की तस्करी की गई गई।
Related Posts
भगवान पारसनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया गया
हजारीबाग :- मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि आज मोक्ष सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान 1008 पारसनाथ का…
हज़ारीबाग के सैय्यद ज़फ़र इस्लाम, हो सकते हैं BJP के इतिहास में पांचवें मुस्लिम सांसद
हज़ारीबाग के पगमिल मोहल्ला (नसीम कॉलोनी ) के सैय्यद ज़फ़र इस्लाम, जो BJP के इतिहास में पांचवें मुस्लिम सांसद हो…
हजारीबाग के भगत सिंह चौक में पकड़ा गया भागा हुआ कोरोना पॉजिटिव चोर
हजारीबाग के भगत सिंह चौक में एचएमसीएच से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव चोर पकड़ा गया है। लोगों के सहयोग से…