मनरेगा में जेसीबी के इस्तेमाल पर होगी कारवाई: डीडीसी

प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराएं: उप विकास आयुक्त हजारीबाग उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यदि किसी भी मनरेगा कार्य में जेसीबी मशीन द्वारा डोभा या तालाब निर्माण का कार्य किया गया तो लोग इसकी जानकारी 9431140734 पर दे सकते हैं या अपने अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित कर सकते हैं। जानकारी साझा करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी गांव में यदि कोई भी व्यक्ति मनरेगा अंतर्गत काम मांगता है तो उसे अविलंब जॉब कार्ड बनाकर कार्य उपलब्ध कराया जाए। हमारा लक्ष्य है कोविड 19 वैश्विक माहमारी के दौरान जिले में लौटे प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत जीवन यापन हेतु अपने प्रखंडों में ही काम मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *