पारण – हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को सबसे अधिक 81,179 वोटों की बढ़त बरही विधानसभा से मिली। पूर्व विधायक मनोज यादव ने इस सफलता का श्रेय बरही विधानसभा की जागरूक जनता को दिया और उनकी सराहना की। मनोज यादव ने कहा, “बरही की जनता ने पीएम मोदी का साथ निभाते हुए जोरदार वोट दिया। चौपारण, बरही, पदमा और चंदवारा के सभी बूथों पर मतदाताओं का सहयोग अविस्मरणीय है। हम जनता के सुख-दुख में साथ रहकर और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करके उनके वोट का जवाब देंगे।” उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग और महिलाओं के योगदान को सराहा, और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए कई बुनियादी सुविधाएं प्रदान की हैं। अब नए कार्यकाल में भारत की प्रगति और बढ़ेगी। मनोज यादव ने कहा कि बरही विधानसभा की जनता सजग है और सच्चे सेवक को पहचानती है, इसलिए मनीष जायसवाल को विजयी बनाया। जल्द ही केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी और हजारीबाग के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, युवा नेता रिशु वर्णवाल, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, समाजसेवी राकेश पाण्डेय, मुखिया मंटू सिंह और मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
Related Posts
6 नए कोरोना मरीज के मिलने के बाद उपायुक्त की प्रेसवार्ता
हजारीबाग से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज विष्णुगढ़ प्रखंड के रहने वाले…
1000 प्रवासियों की स्क्रीनिंग पर गृह प्रखंडों को कोरन्टीन हेतु भेजा गया
संत कोलंबस मैदान में प्रवासियों की स्क्रीनिंग सह निबंधन शिविर में सोमवार को सूरत,मुंबई,मंगलुरु,मुज्जफरपुर तथा ओडिसा आदि प्रदेशों से सरकारी…
ड्यूटी पर तैनात एनसीसी कैडेट्स को दिया गया बूट शू स्पोर्ट्स शू एवं गोगल्स
हजारीबाग : 19 मई : एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के तत्वाधान में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ड्यूटी…