चौपारण पुलिस ने मवेशी लदा ट्रक संख्या बीआर 02एए 9066 को चतरा मोड़ पर से धर दबोचा। इस संबंध में चौपारण थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की गई सूचना मिली थी कि बाराचट्टी तरफ से ट्रक पर क्षमता से अधिक मवेशी लादकर झारखंड के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। पुलिस को भर्मित करने के उद्देश्य से ट्रक में भूसा और बोरा भी भरा हुआ था। सूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई किया गया और ट्रक को चतरा मोड़ पर पकड़ लिया गया। पुलिस को देखते हीं चालक व उपचालक भागने लगा। पुलिस की तत्परता से उपचालक को पकड़ लिया गया वहीं चालक भागने में सफल रहा। उसी क्रम में आगे-आगे क्रेटा गाड़ी संख्या जेएच 10बीपी – 7866 से स्कॉर्ट कर रहा ट्रक का मालिक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा जीटी रोड के सभी थाना को अलर्ट किया गया उसके बाद बगोदर थाना क्षेत्र में उसे पकड़ा गया। उसके पास से दो मोबाइल और 1,28,010 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार ट्रक मालिक मो सलाउद्दीन खान पिता मो जेयाउदीन, ग्राम कलवन, थाना आमस, जिला गया (बिहार) और उपचालक अबुजर खान पिता इश्तियाक अहमद, ग्राम हमजापुर, थाना आमस, जिला गया (बिहार) के साथ ट्रक चालक मोदसीर खान पिता मोजमील खान, ग्राम हमजापुर, थाना आमस, जिला गया (बिहार), यूसुफ खान उर्फ बबलू खान व आरिफ खान उर्फ टिंकू खान दोनों के पिता रउफ खान उर्फ जिबू खान ग्राम + थाना बरकठ्ठा, जिला हजारीबाग, रिंकू खान ग्राम सेखबिगहा, थाना बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार), किंशु सिंह पिता छत्रधारी सिंह, ग्राम बारा, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग, व्यापारी मुराद, मोहनियां, जिला भभुआ (बिहार) के विरुद्ध चौपारण थाना कांड संख्या 144/20 में धारा 414/34 भादवि, 3/4/4ए/5/12/13 गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 11 (डी) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई अमित कुमार, मणिलाल सिंह, एएसआई दयानन्द सरस्वती, मो अलाउद्दीन, आलक आरक्षी 1452 सतीश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार रजक, आरक्षी 093 जगरनाथ गोप, आरक्षी 539 प्रभु टूटी शामिल थे।
Related Posts
बाल दिवस स्पेशल.. लोहसिंघना थाना प्रभारी ने अनाथ बच्चों के संग मनाया बाल दिवस
हज़ारीबाग :- दीपावली का संयोग ऐसा कि आज 14 नवंबर बाल दिवस भी है और दूसरी ओर दीपावली भी है।…
हजारीबाग के डेमोटांड़ में सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड का हुआ उद्घाटन
सांसद- विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया उद्घाटन ——– उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय…
जिला प्रशासन ने किया नए समाहरणालय भवन परिसर में पौधारोपण
हज़ारीबाग़:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद,डीआईजी होमकर अमोल वेणुकांत,पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस,डीडीसी अभय कुमार…