मवेशी लदा ट्रक सहित तीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चोरदाहा चेकपोस्ट पर चेकिंगके में हुई कारवाई चौपारण : जीटी रोड चोरदाहा में झारखंड-बिहार के अंतर्राज्यीय सीमा पर अवस्थित चेकपोस्ट पर चौपारण पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर बिहार से झारखंड के रास्ते प्रतिबंधित पशु लदे ट्रक सहित तीन लोगों को धर दबोचा है। ट्रक संख्या एचआर 45सी/0610 पर 14 पशु जिसमें दस गाय और चार गाय का बच्चा लदा था। पुलिस ने ट्रक के चालक बलवान सिंह पिता प्रेम सिंह, ग्राम बालीडीह, थाना सदर, जिला करनाल (हरियाणा), ट्रक संख्या एचआर 45सी/0610 के मालिक गुलाब सिंह (42) वर्ष पिता हुकुम सिंह, ग्राम पुंडरक, थाना सदर, जिला करनाल (हरियाणा) और मजदूर संदीप पांचाल (35) पिता जगदीश पांचाल, ग्राम विकास नगर, थाना सदर, जिला करनाल (हरियाणा) को भी धर दबोचा। इन लोगों पर चौपारण थाना कांड संख्या 196/20 में धारा 414/34 भादवि एवं 11डी पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए ट्रक मालिक, चालक और मजदूर को न्यायिक हिरासत में हज़ारीबाग़ भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जीटी रोड और चोरदाहा चेकपोस्ट पर प्रतिबंधित पशु, अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में उक्त कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *