मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अन्तर्गत शहरी कामगारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध

हजारीबाग :- कोरोना काल में बेरोजगार होकर दूसरे शहरों से लौटे शहरी क्षेत्र के प्रवासी कामगारों को हजारीबाग नगर निगम में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अन्तर्गत 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा। इसके तहत रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में नगर निगम में सोमवार से दो दिवसीय टेनिंग नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आॅनलाईन उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस प्रशक्षिण कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक मोहित कुमार गुप्ता, कुमारी कृष्णा कनीय अभियंता उमेश रविदास, सामुदायिक संगठनकर्ता विक्रम कुमार, कम्प्यूटर आॅपरेटर बिनोद कुमार एवं सीआरपी सुषमा देवी, सरोज देवी, सुनीता देवी, मधु देवी तथा आभा देवी शामिल थी। नगर मिशन प्रबंधक मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का उद्देश्य प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया करवाना है। मजदूरों को शहरी आवास योजना,अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, 14वों एवं 15वां वित्त योजना के अन्तर्गत भवनों के निर्माण, सड़कों के निर्माण, साफ-सफाई स्वच्छता आदि के क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जायेगा। नगर मिशन प्रबधंक कुमारी कृष्णा ने बताया कि एक वर्ष में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इस योजना से गरीब परिवारों को राहत मिलगी। शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई स्वच्छता भी बेहतर होगा। हरित झारखण्ड के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण कर ग्रीन शहर बनाने एवं संचालित विभिन्न योजनाओं को ससमय पूरा करना बताया गया कि प्रशिक्षण में रोजगार मांगने वाले मजदूरों का पंजीकरण करने, जाॅब कार्ड बनाने, रोजगार उपलब्ध कराने का प्रशिक्षण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *