युवक का शव लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

हजारीबाग :- बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घसकोडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना 25 जून को हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। घायलों में नरेश प्रसाद की मौत इलाज के क्रम में रिम्स में हो गई। मृतक के शव के साथ परिजन और ग्रामीण रविवार शाम में थाना पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन किया। परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसी बीच पूर्व विधायक और भाजपा नेता जानकी प्रसाद यादव पहुंचे और पुलिस के शिथिलता पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई सही समय पर नहीं होने से ही क्षेत्र में घटनाएं हो रही है। घसकोडीह जमीन विवाद में मारपीट की घटना के एक सप्ताह बाद जांच पड़ताल की है। उन्होंने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिसिया के सुस्त कार्रवाई को लेकर मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है। मारपीट के बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत होने के बाद पुलिस ने दर्ज मामले के एक आरोपी होरिल महतो को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की मौत को लेकर गांव में शोक व्याप्त है। बरकट्ठा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा जमीन विवाद का मामला थाना पहुंचता है। अगर समय पर पुलिसिया कार्रवाई हो तो ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *