युवाओं ने गरीबों के बीच किया अनाज व कपड़ा का वितरण

ईचाक- कोरोना महामारी से भारत में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए इचाक के युवाओं ने कुछ बीड़ा उठाया है,इन युवाओं ने पिछले पांच दिनों से लगातार गरीब, असहाय, एवं जरूरतमन्दों के बीच फ़ूड पैकेट और कपड़ा का वितरण कर रहे हैं।अब तक 100 से अधिक लोगों के बीच समान का वितरण किया जा चुका है।ये सब युवक एवं युवतियां अपने जेबखर्च के पैसे से ये सब कर रही हैं। उत्साही युवकों ने कहा हमलोग हमेशा गरीबों की मदद करते रहेंगे। मौके पर शुभम कुमार, सत्यम कुमार, देवेश कुमार, मोनी कुमारी , सोनी कुमारी, ममता कुमारी, पल्लवी कुमारी, राजपाल कुमार, यशपाल राज,अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *