युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष चुने गए मनोज नारायण

हजारीबाग :- युवा रौनियार वैश्य समिति बाड़म बाजार हज़ारीबाग़ का एक बैठक सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए भाग्यमनी शादी घर मे हुआ। जिसमें युवा रौनियार वैश्य समिति का अध्यक्ष मनोज नारायण भगत को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। साथ ही कमेटी का विस्तार भी किया गया। जिसमें वरीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,राजीव गुप्ता उर्फ लड्डू उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता,चन्दन गुप्ता, गुंजन गुप्ता,सचिव संतोष गुप्ता उर्फ सोनू,सहसचिव चन्द्रेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता,उपकोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता,और सुरेश गुप्ता ,संयोजक संजय कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी गुंजन गुप्ता,महामंत्री अमित गुप्ता,भण्डारपाल गुड्डू ,इसके अलावा कार्यकारणी में गोपाल गुप्ता,राजेश गुप्ता उर्फ बल्ली,दीपक गुप्ता चुने गये। इस अवसर पर नवनियुक्त युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष व सौभाग्य की बात है कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हमें जो दायित्व दिया गया है उससे न्याय कर सकूं और रौनियार वैश्य समाज के विकास के लिए उनके आकांक्षाओं पर खरा उतर सकूं। इसमें तमाम रौनियार वैश्य समाज का दिल से समर्थन व सहयोग की आकांक्षा है। मैं आपसे यह वादा करता हूं कि जिन उद्देश्य को पूरा करने के लिए युवा रौनियार वैश्य समिति का गठन किया गया है इस पर पूरा खरा उतरूंगा । युवा रौनियार वैश्य समिति सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी । रौनियार वैश्य समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता जी ने कहा समाज में उत्थान का मुख्य कारक युवा व महिला होता है ,यह सम्पूर्ण समाज का नैतिक कर्तव्य बनता है कि इनके उत्साह को निरुत्साहित करने की जगह उत्साहित करने का सहयोग व आशीर्वाद मिलना चाहिए। बैठक में मुख्य रुप समाज के गार्जियन देवकुमार गुप्ता मास्टर सर, गोपाल गुप्ता,सोहन गुप्ता रौनियार वैश्य समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता,रवि गुप्ता,गुप्तैश चंद गुप्ता ,जितेंद्र गुप्ता,अशोक गुप्ता,प्रदीप नारायण भगत,रवि गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,अर्जुन गुप्ता,मुरारी गुप्ता,कृष्ण मुरारी गुप्ता,अजय गुप्ता,अमित गुप्ता,राजेश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता, आयुष गुप्ता,सानू गुप्ता,मनीष गुप्ता,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *