हजारीबाग। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साजिद अली खान ने कहा कि कोरोना वायरस के कारणवश इस वक्त पूरे मुल्क में लॉक डॉन चल रहा है। हजारीबाग में भी महीनों दिनों से लॉक डॉन का शांतिपूर्ण ढंग से पालन किया जा रहा है । अब हम लोगों के बीच माहे रमजान जैसी पाक ने दस्तक दिया है यह बड़े ही इबादत वाली त्योहार है। इस महीने में ज्यादातर दुआएं कुबूल होती है, अल्लाह ताला हम सबों को रोजे रखने ,नमाज पढ़ने, जकात करने की तौफीक अता करें और हमारी दुआएं कबूल करते हुए हमारे गुनाहों को माफ करें। अब तक हम सब सब्र के साथ महीनों दिन से लॉक डॉन का पालन करते आए हैं यही वजह है कि हम सब इबादतगाह मस्जिद ,मदरसा, मजार को छोड़कर अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैंं, तो दूसरी तरफ अन्य समुदाय के लोगों ने भी बड़े ही सादगी से अपने-अपने त्योहारों को मनाया है जो भारत की एकता और अखंडता की खूबसूरती को दर्शाता है। निश्चित तौर पर इन कुर्बानियों और आपसी सौंदर्य से हम करोना वायरस जैसे संक्रमण से जंग जीत सकते है। ऐसे वक्त में मैं सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं मुस्लिम समाज के हर एक व्यक्ति से मेरी गुजारिश है कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के महीने में सब अपने- अपने घरों में इबादत करते हुए रोजा नमाज और इबादत का काम करें और मुल्क और इंसानियत को बचाने के लिए दुआएं करेंं। साजिद अली खान ( प्रवक्ता) जिला कांग्रेस कमेटी हजारीबाग
Related Posts
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया
हजारीबाग:- बीजेपी झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष के उपलब्धियों को…
उपायुक्त के जनता दरबार में डीसी ने की विभिन्न मामलों पर सुनवाई,दिया ऑन द स्पॉट समाधान का निर्देश
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में किया गया। इस…
आरटीआई कार्यकर्ता राजेश मिश्रा के गिरफ्तारी के खिलाफ सूचना अधिकार रक्षा मंच ने धरना दिया।
आरटीआई कार्यकर्ता राजेश मिश्रा के गिरफ्तारी के खिलाफ आज 5 मार्च को सूचना अधिकार रक्षा मंच ने आयुक्त के कार्यालय…