राखी बांध कर लौट रहे परिवार की सड़क दुर्घटना, तीन की मौत

हजारीबाग पेलावल थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना राखी के अगले सुबह सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत एक्सीडेंट में घटनास्थल पर ही हो गई है । कौन जानता था कि जो व्यक्ति अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी को उसके मायके राखी बंधवाने ले गया था उसका यह अंतिम राखी होगा आपको बता दें कि छड़वा डैम के पास हाईवा ने मोटरसाइकिल को म टक्कर मार दी। जिसमे दुर्घटना में भाई बहन और पिता की मौत हो गई l वह अपने ससुराल कुसुंभा से पत्नी व दो बच्चो के साथ अहले सुबह कटकमसांडी के लखनु गांव लौट रहा था। संत अगस्तिन स्कूल के पास एक हाइवा ने उन लोगों को अपने चपेट मे लिया । इस घटना से उस क्षेत्र के चारों तरफ लोगों की जुबान पर इस घटना को लेकर काफी बातें हो रही है । लोग हतप्रभ हैं ऐसी घटना को सुनकर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *