राजद के जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने कार्यकर्ताओं संग मनाया पार्टी का 24वां स्थापना दिवस

….गरीब-गुरबों को हक दिलाने के लिए जंग जारी रखने का किया एलान … हजारीबाग:- राष्ट्रीय जनता दल के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने रविवार को कार्यकर्ताओं संग पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस ग्रांड पैलेस में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी से मनाया। जिला अध्यक्ष संजर मलिक जी केक काट कर एक-दूजे को बधाई दी। वहीं पुराने साथियों का स्वागत माला पहनाकर किया और कई नये सदस्यों को दल में शामिल भी किया। साथ ही बैठक के माध्यम से नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच अपने विचार रखते हुए कहा कि इस बार का स्थापना दिवस राजद उन मुद्दों को लेकर मना रहा, जिसमें समाज के उपेक्षित, गरीब, किसान, मज़दूर, युवा, महिला सशक्तीकरण के हित के लिए जारी लड़ाई को आगे ले जाने का लक्ष्य है। पूरे जोश से समता मूलक समाज के निर्माण के संकल्प के रूप में लेकर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस पर अन्य कई और भी कार्य हुए। उसके बाद साइकिल चला कर केन्द्र सरकार ने पेट्रोल, केरोसिन और डीजल में जो बेतहाशा मूल्य वृद्धि की है, उसका भी विरोध किया गया। साथ ही इस मौके पर गरीब- गुरबों के बीच भोजन के पैकेट तकसीम भी किए गए। इस कार्य में मुख्य रूप से नगर सह इचाक प्रखंड के शत्रुघ्न राम, बसंत नारायण मेहता, शाहिद खान, कमला मेहतो, टुकन मेहता, केरेडारी से रघुनाथ कुमार राणा, शिव नाथ यादव, नगर से प्रो इरफान उद्दीन अशरफ, टीपू सुलतान, इनामुल खान, कासिफ, नौशाद खान, सौरभ ठाकुर, सैयद तबरेज, फैजा़न, कटकमसांडी से इकबाल, आलम, भोला रवानी, गणेश भोक्ता, पुनीत यादव, मो जावेद, सदर से डॉ हसन चिश्ती, इबरार, गुलाब, शेरू खान, लक्की, कुलदीप यादव, डाड़ी प्रखंड से अमीन अंसारी, अब्बास भारती, ऐसरार अंसारी, चुरचू से जोगेश्वर कुमार, जैनुल, बरही प्रखंड से लक्ष्मण पांडे, भरत साव, बबलू शाह आदि ने सराहनीय भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *