राजनीति का शिकार हुआ सड़क, विवश ग्रामीणों ने सड़कों पर किया धनरोपनी

हजारीबाग जिला स्थित इचाक से डाढा पथ की जर्जर हालत को देखते हुए भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता के नेतृत्व में बरकाकला तालाब के सामने पथ पर बरका कला रतनपुर द्वार समेत कई गांव के सैकड़ों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में धान रोपनी का कार्यक्रम कर विरोध जताया गया। इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता भाजपा युवा नेता ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि आजादी के 73 वर्ष बीतने के बाद भी इचाक से डाढा पथ की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। पता ही नहीं चलता है की रोड गड्ढे में है या गड्ढे में रोड। पूरा रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है। आगे उन्होंने कहा की इस रोड से क्षेत्र से बरका कला, बरका खुर्द, दरिया, डाढा डाडीघाघर समेत देवकुली पंचायत के लोगों का भी आना जाना है । इसी सडक से लोग बाजार, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय व अन्य जगहों पर आना-जाना करते हैं। आए दिन दर्जनों लोग इस रोड में गिरते हैं और पैर हाथ टूटता है। समाजसेवी जयनन्दन मेहता ने बताया की विधानसभा चुनाव के पूर्व ग्राम नगवा से साटम भुसाई होते हुए बाजार, फिर बाजार से दरिया होते हुए डाढा खैरा तक नापी हुई जिसका अभी तक कोई पहल नहीं हुआ । मैं धान रोपने के माध्यम से यहां के स्थानीय विधायक सांसद समेत राज्य सरकार से मांग करना चाहूंगा कि जल्द से जल्द इस सडक को पीडब्ल्यूडी में कराते हुए अभिलंब निर्माण करवाने का काम करें । सड़क की लचर स्थिति को देखते हुए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जनता की मौजूदगी में सड़क में धान रोपनी की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *