चौपारण : राजपूत सेवा संघ हमेशा जनहित कार्य में लगातार सराहनीये भूमिका निभाता रहा है। वार्तमान में संघ के लोग लगातार कोरोना योध्यायों के लिए सुरक्षा सामग्री उलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी क्रम में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव को कार्यालय में जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरे प्रखंड कर्मियों के लिए सेनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराया गया। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि चौपारण के संगठनों ने इस महामारी से लड़ने के लिए जो जज्बा दिखाया है। वो हमारे प्रखंड को अन्य प्रखंडों से अलग बनाता है। इसके लिए सभी धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं। इससे पहले इनके पहल पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की सेवा में लगे स्वास्थ कर्मी /पुलिस कर्मी /बैंक कर्मी / मीडिया कर्मियों सहित और ऐसे सेवक बंधु जो इस महामारी में अग्रिम पंक्ति में रह कर लोगों की सुरक्षा के लिए अपना घर-परिवार की फिक्र को त्याग कर अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। उनके लिए सुरक्षा सामग्री यथा मास्क, सेनिटाइजर तथा ग्लव्स आदि उपलब्ध करा रही है। इसकी शुरुआत एटीएम गार्ड, एवं पत्रकारों से की गई है। जो शीघ्र सभी कोरोना योद्धाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। संगठन के लोगों ने बताया कि कल थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों, एवं स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे हमारे सुरक्षा में लगे इन रक्षकों को और बल मिले और हमारा चौपारण इस महामारी से अछूता रहे। हमलोगों का प्रयास है कि हमारा चौपारण अजेय रहे। संघ के सदस्यों ने अपील कर कहा कि घर में रहें – सुरक्षित रहें।
Related Posts
ट्रक ने लिया बाइक को चपेट में, बाइक सवार की हुई मौत
हजारीबाग :- मुफसिल थाना अंतर्गत कोनार पुल के पास ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर…
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निगम कर्मियों की समीक्षा बैठक
नगर निगम में आंतरिक संसाधन,राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर ज़ोर,निगम क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा देना प्राथमिकता बेहतर कार्यसंस्कृति,अनुशासन को मिलेगा…
चलकुशा मे बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक और मजदूर गंभीर
बरकट्ठा। चलकुशा थाना क्षेत्र रागडीह व पलमा के बीच शुक्रवार को बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में गंभीर…