रामपुर में नौंवे दिवा रात्रि क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन,आयोजको को बधाई : मनोज यादव

चौपारण(हजारीबाग):लगातार नौ वर्षों से रामपुर में रात्रि क्रिकेट सर्किल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ बृहस्पतिवार रात्रि थाम तथा बानादाग के उद्घाटन मैच के साथ हुआ। उदघाटन समारोह आसमानी आतिशबाजी के बीच बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कई पंचायतो के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के नेताओ की उपस्थिति में किया। इससे पूर्व आयोजकों ने अतिथियों व प्रयाजकों को मोमेंटो व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का भव्य आयोजन प्रशंसनीय व अदभुत है। कहा शुरुवात संस्कार से 9वें संस्कार तक मैं हमेशा से प्रतियोगिता में आता रहा हूँ और प्रत्येक वर्ष आयोजन में भव्यता दिखता है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, स्थानीय मुखिया बीना देवी, मुखिया नरेश पासवान, पप्पू रजक, प्रतिनिधि मंटू सिंह, पहलावन उर्फ भुनेश्वर यादव, छोटू चन्द्रवंशी, पूर्व उपप्रमुख सीताराम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजाधर प्रसाद, शिक्षक सुधीर कौशल आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजको को बधाई दिया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो को लिया गया और सभी को चार ग्रुप में बाँटकर लीग मुकाबला कराकर अगले दौर का खेल किया जाएगा। विजेता टीम को नगद आठ हजार और ट्राफी दिया जायेगा। आयोजन का आकर्षण मैच का बड़े एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शशिकांत शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने मे अध्यक्ष शिवशंकर पंडित, सचिव अशोक राणा, कोषाध्यक्ष राजू टेस्टर, प्रबंधक बलभद्र राम, उपाध्यक्ष बिनय सिंह, उप सचिव सुनील सिंह, उप प्रबंधक रणवीर चौधरी उप कोषाध्यक्ष धर्मवीर, संचालक शशिकांत शर्मा आदि महती भूमिका निभा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *