राष्ट्रीय एकता शिविर बेंगलुरु के लिए झारखण्ड टीम रवाना

हज़ारीबाग :- राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय बेंगलुरु, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए झारखंड के दस एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम रवाना हुई। जिनका नेतृत्व डॉo जॉनी रूफिना तिर्की, कार्यक्रम समन्वयक, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग कर रही हैं। यह एकीकरण शिविर हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हसन, कर्नाटक में दिनांक 22 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित हो रही है। झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से सुजाता कुमारी और अभिषेक रंजन, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची से अंजलि शर्मा, श्रृष्टि प्रांजल, दीपेश प्रधान, सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से श्रावणी मन्ना, दीपक कुमार रे, कारगिल चौबे और धर्मेंद्र तिवारी एवं झारखंड राय यूनिवर्सिटी, राँची से मनीषा कुमारी का चयन हुआ है। चयनित स्वयंसेवक सामाजिक कार्यों के साथ साथ सांस्कृतिक सह बौद्धिक गुणों में भी निपुण हैं। टीम का नेतृत्व कर रही डॉ जॉनी रूफिना तिर्की सभी स्वयंसेवकों को वहां अपने कौशल और प्रतिभा तथा झारखंड की कला-संस्कृति को प्रदर्शित कर झारखंड के सौंदर्य और जीवन की एक दृश्य प्रस्तुत करेंगे। झारखंड के टीम को स्वयं श्री पीयुष परांजपे, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना एवं अरका जैन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पारसनाथ मिश्रा तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता ने अपनी शुभकामनाओं के साथ विदा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *