रॉयल आर्किड द्वारा बच्चों व अभिभावकों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर किया गया जागरूक

साइबर बुलइंग, फिशिंग, उपभोक्ता जागरूकता के बारे में जाना बरही (हजारीबाग):-बरही के चकुराटांड़ में स्थित रॉयल आर्किड स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभिषेक सिंह के द्वारा की गईं। वे सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चो व अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कई तरह के जानकारी भी हासिल किए। मौके पर प्राचार्य अनूप कुमार ने बच्चो व अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद् दिया।वहीं भविष्य में नयी नयी जानकारी देते रहने का वादा किया। बच्चे व अभिभावक निम्न चीजों के बारे में हासिल की जानकारी (1):-साइबर बुलइंग – आज कल इंटरनेट के द्वारा कई लोग बच्चो का मजाक उड़ाते है , कभी डराते धमकाते है जिससे उनका मनोबल टूट जाता है। जिससे उन्हें मानसिक रोग होने का खतरा रहता है। ऐसी परिस्थति में बच्चो तथा अभिभावकों को साइबर बुलइंग की विस्तृत जानकारी दी गयी ताकि वे इससे बच सके। (2):-फिशिंग : – इसमें वेबसाइट का नकली स्वरुप बनाकर बच्चो को तथा व्यस्को को इंटरनेट द्वारा क्रिमिनल अपने बस में कर लेते है। उनका आर्थिक शोषण भी करते है। इससे बचने क लिए वेबसाइट यूआरएल (url) पर ताला का चिन्ह देख ले तथा https देख ले , जिससे नकली तथा असली वेबसाइट की पहचान किया जा सके। वहीं अपना ओटीपी कभी दुसरो से शेयर न करे। (3) उपभोक्ता जागरूकता – इसमें आईएसआई मार्क तथा एक्सपायरी डेट के बारे में विस्थित जानकारी दी गयी। ताकि कोई भी प्रोडक्ट खरीदते समय धोखा धड़ी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *