दुकान खोल ग्राहकों का करते रहते हैं इंतजार …. दीपक सिंह …. इचाक। इचाक बाजार में लॉक डाउन का हर दिन दुकानदार और खरीदार द्वारा जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस दौरान न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है ना ही कोई भीड़ में जाने से हिचकता है। सोमवार को इस संवाददाता दिनभर बाजार में रह कर दुकानदारो के क्रिया कलाप को नजदीक से देखा। इस दौरान बाजार के दर्जनों दुकान खुले दिखे। मोबाइल, कपड़ा, मनिहारी, चाय दुकान, जूता चप्पल दुकान, स्टेशनरी, पूजा सामग्री दुकान आदि शान से चलाते दिखे। इनके चेहरे पर ना तो लॉक डाउन का डर और ना प्रशासन का भय दिखा। बीच बाजार स्थित चाय दुकान हर दिन की तरह खोल कर चाय बेचते और उस पर पीने वालों का जमावड़ा लगा दिखा। कई दुकान सुबह से 10 बजे तक और फिर 3 बजे से देर शाम तक खोलते हैं। जिस कारण पूरा बाजार में आम दिन की तरह चहल पहल नजर आता है। कई हार्डवेयर, कपड़ा और मोबाइल दुकान ऐसे भी है जो पुलिस और प्रशासन की गाड़ी आता देख शटर गिरा देते है और गाड़ी जाते ही शटर उठा ग्राहकों को सामान बेचने लगते है। जबकि कई दुकानदार ऐसे भी हैं जो ग्राहक को अंदर बैठा कर सामान बेचते है और बाहर शटर को गिरा देते हैं। ताकि देखने वालों को लगे कि सब बन्द है। शाम में जब प्रशासन की गाड़ी बाजार पहुंचती है और कुछ सख्ती दिखलाती है तब दुकानदार और खरीदार बाजार से भागते है। जबकि सरकार ने पूर्व की भांति लॉक डाउन को जारी रखने की घोषणा की है।
Related Posts
सुसाइड: नशे में धुत्त 30 वर्षीय युवक ने किया आत्मदाह, हुई मौत
हज़ारीबाग :- शहर के कुम्हार टोली पारनाला निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने बीती रात्रि खुद पर केरोसीन डाल आत्मदाह…
कोविड-19 : हजारीबाग मेडिकल अपडेट
हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय सिन्हा से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार 15 जुलाई को ज़िला में 106 सक्रिय कोविड…
छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त ने छठ घाट का निरीक्षण किया
हजारीबाग :- छठ महापर्व को देखते हुए नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग द्वारा शहर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया…