लॉकडाउन 2 हप्ते के लिए बढ़ा …मई 17 तक लॉकडाउन

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि को दो हप्ते के लिए बढ़ाने की सूचना जारी की है जो कि 4 मई से प्रभावित होगी और 17 मई तक चलेगी। एक व्यापक समीक्षा के बाद, और लॉकडाउन के उपायों के मद्देनजर देश में COVID-19 स्थिति से निपटने के लिए, गृह मंत्रालय (MHA), भारत सरकार (आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005) के तहत आज एक आदेश जारी किया है।4 मई, 2020 से आगे दो सप्ताह की अवधि के लिए लॉकडाउन का विस्तार करने के लिए। MHA ने इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों को विनियमित करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए, जो जिलों के जोखिम रूपरेखा पर आधारित हैं। रेड (हॉटस्पॉट), ग्रीन और ऑरेंज जोन में देश के विभिन्न क्षेत्रों को बांटा गया है। दिशानिर्देशों के अनुसार ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में पड़ने वाले जिलों में छूट दी जाएगी। बसें और ई-कॉमर्स को अनुमति हालांकि मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे. हालांकि इस दौरान कई गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा मॉल्स, पब्स आदी को भी बंद रखा जाएगा. बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन चला. इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान भी पीएम मोदी की ओर से किया गया था. हालांकि इस बार गृह मंत्रालय के जरिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्यों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाए जाने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *