लॉक डाउन को तोड़ने के आरोप में सात गिरफ्तार

हजारीबाग की सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज तथा लोहसिंघना थाना रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को देर शाम में हजारीबाग झील के पास बिना वजह घूमने तथा देश व्यापी लॉक डाउन को तोड़ने के आरोप में सात लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए लोगों में 1- पिन्टु राम पिता स्व.सुखपाल राम,ग्राम सरदार चौक बड़ा बाजार थाना,हजारीबाग,2-रंजन कुमार पिता नेमी महतो ग्राम नूरा,थाना लोहसिंघना,हजारीबाग,3-नरेन्द्र कुमार पिता दिनेश्वर प्रसाद मेहता लुपुंग,थाना कटकमसाण्डी,हजारीबाग,4-राजेश कुमार पिता केदार राणा,ग्राम नूरा,थाना लोहसिंघना,हजारीबाग,5-दुर्गेश वर्मा,पिता सुभाष चन्द्र वर्मा नवाबगंज,थाना सदर,हजारीबाग,6-कुणाल कुमार सिंह,पाता अनुपम सिंह,ग्राम ओकनी,थाना लोहसिंघना,हजारीबाग तथा 7-सुबोध कुमार पिता घनश्याम राणा,ग्राम मंडई खुर्द,थाना लोहसिंघना,हजारीबाग शामिल है । इन सभी पर लोहसिंघना थाना में लाक डाउन को तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है,इन सभी सातों लोगों को लोहसिंघना थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने हिदायत देकर पीआर बाँड भरवा कर थाना से छोड़ दिया गया,इसके अलावे अन्य पाँच लोग जो सड़क पर बिना मतलब का घूम रहे थे,इनलोगों को भी हजारीबाग की सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज तथा लोहसिंघना थाना रोहित कुमार सिंह के द्वारा हिदायत और चेतावनी देकर आगे दिन से बिना मतलब का सड़क पर नहीं घूमने या नहीं निकलने के शर्त पर छोड़ दिया गया । इसके अलावे सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज तथा लोहसिंघना थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने देश व्यापी लाक डाउन का उल्लंघन करने तथा इसके नियम को तोड़ने के आरोप में दस दो पहिया तथा चार पहिया वाहन से पाँच हजार रुपए का फाईन काटकर वसूली किया गया । हजारीबाग की सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज तथा लोहसिंघना थाना रोहित कुमार सिंह ने हजारीबाग जिला वासियों से अपील की है कि आपलोग अपने-अपने घर में रहें,सुरझित रहें और स्वास्थ्य रहें । बिना मतलब का अनावश्यक रूप से घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं लिकलें और हजारीबाग जिला पुलिस-प्रशासन को मदद करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *