लॉक डाउन में छात्रों को मिला आईटी में विशेष ऑनलाइन सत्र

लॉक डाउन में समय का कैसे सदुपयोग हो और कैसे घर बैठे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र नई नई जानकारी ले सकते हैं इसका नायाब उदाहरण उजोम आईटी शोलुशन का यह प्रयास है जिसने यहां के आईटी के छात्रों के लिए विशेष ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया ।IT एक निरंतर उन्नत रहने वाला क्षेत्र है। किताबी शिक्षा के अलावा बाज़ार और ग्राहक की ज़रूरतों को समझना काफी महत्व रखता है। और इसीलिए USOM IT Solutions के द्वारा एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया जिसमे आज की अतिथि रहीं मिस वर्षा बांका, जो कि गेट एग्जाम क्वालीफाई कर चुकी हैं और तत्काल NIT जमशेदपुर से अपनी मास्टर्स की पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्होंने आज बच्चों से जुड़ कर उन्हें मशीन लर्निंग पर जानकारी दी और उनके प्रश्नों का जवाब दे कर उनके संशय का समाधान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *