वंचित दलित समाज को अपने पैरों में खड़ा होने की सौगात मोदी कैबिनेट ने दिया है -अमर बाउरी

हज़ारीबाग :- हज़ारीबाग पंहुचे भाजपा नेता अमर बाउरी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि वंचित दलित समाज को अपने पैरों में खड़ा होने का मोदी सरकार कैबिनेट ने बड़ा सौगात देते हुए विगत 23 दिसंबर 2020 को अनुसूचित जाति वर्ग के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसके तहत 1940 से चली आ रही स्कॉलरशिप योजना की धनराशि 11 सौ करोड़ रुपये को 5 गुना बढ़ाते हुए 6000 करोड रुपए किया गया है। इस योजना के तहत 60% धनराशि भारत सरकार और 40% धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना से झारखंड में निवास करने वाले करीब 40 लाख आबादी के अनुसूचित जाति समाज के विद्यार्थियों को इसका व्यापक लाभ मिलेगा। योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक के बाद अनुसूचित जाति समाज के विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स के लिए अब धन और संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने हजारीबाग परिसदन में अनुसूचित जाति मोर्चा हजारीबाग द्वारा आयोजित प्रेस- वार्ता में कही । अमर बाउरी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस महत्वकांक्षी योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार थावरचंद गेहलोत को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया वहीं झारखंड की हेमंत सरकार से इसे प्राथमिकता के तौर पर महत्वकांक्षी योजना के रूप में लेते हुए इस पर विशेष जोर देने और प्रचार प्रसार कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने 40% धनराशि अगर इस योजना में खर्च करेगी तभी केंद्रीय कैबिनेट का यह उपहार अनुसूचित जाति मोर्चा के विद्यार्थियों के लिए कारगर और सफल साबित होगा। उन्होंने 5 जनवरी 2020 को महामहिम राज्यपाल के समक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले सूबे में हेमंत सरकार में भूख से हुई मौत, ठंड से हुई मौत, सफाई कर्मियों के बकाया वेतन राशि का भुगतान समय नहीं होने, और दलित, वंचितों के हितों और अधिकारों की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री से इसके निदान की मांग करेंगे। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अमर बाउरी ने कहा कि अपने लिए हेमंत सरकार का खजाना भरा हुआ है लेकिन जनता के लिए खाली है। अगर इनका खजाना खाली होता तो सात लाख की बीएमडब्ल्यू मुख्यमंत्री अपने लिए कैसे खरीदते । प्रेस वार्ता में विशेष रुप से सदर विधायक मनीष जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, मेयर रोशनी तिर्की, डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र राम, बिहारी, विशाल बाल्मीकि, रंजय भारती सहित अन्य गणमान्य भाजपा नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *