विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय के दो कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, कार्यालय बंद

हज़ारीबाग :- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हजारीबाग में कोरोना महामारी को लेकर 19 सितंबर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों/कर्मियों का कोविड-19 संक्रमण का जांच शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस जांच शिविर कार्यक्रम के जांचोपरांत दो कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके मद्देनजर कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मियों के कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के बचाव के लिए 24 सितंबर से अगले 3 कार्य दिवस तक कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे कार्यालय को सुरक्षा हेतु सैनिटाइज किया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारी,कर्मचारी अपने मुख्यालय में बने रहेंगे एवं आवश्यकतानुसार कार्यों का निष्पादन अपने निवास स्थान वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करेंगे,साथ ही समन्वय बनाते हुए अपने मोबाइल को भी चालू अवस्था में रखेंगे। सोमवार 28 सितंबर से कार्यालय आमजनों के लिए पुनः खोल दिया जाएगा। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हजारीबाग ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *