विधानसभा एवं प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे -डॉ मेहता

आईपीसी कार्यालय मटवारी में डॉक्टर आरसी प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें हजारीबाग लोकसभा के सभी सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की हजारीबाग लोकसभा एवं हजारीबाग जिला के सभी विधानसभा में 25-25 सदस्यों एवं समिति को गठित की जाएगी। तदोपरांत बरही बरकट्ठा, सदर, बड़कागांव, मांडू एवं रामगढ़ विधानसभा के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय 25 -25 सदस्यों की कमेटी सभी प्रखंडों में गठित की जाएगी। डॉ मेहता ने कहा कि 6 विधानसभा में कमेटी का गठन कर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही साथ हजारीबाग लोकसभा एवं कोडरमा लोक सभा में अभी से दोनों लोकसभा के कांग्रेसी उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है। कांग्रेस पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किसी भी परिस्थिति में पूरा किया जाएगा। बैठक का संचालन जोनल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ जमाल अहमद ने किया। इस दौरान उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूती ही हम सबों की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी के हर एक प्रकोष्ठ को मजबूत करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद ,नाजिया परवीन ,सविता शीतल ,सुरेंद्र प्रसाद मेहता, शुभाशीष मजूमदार, दिलीप कुमार मेहता सरिता कुमारी ,कांग्रेस उपाध्यक्ष साजिद अली खान, श्याम सिंह, मोहम्मदमिस्टर, एमडी मोइन मोहम्मद समीर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *