अंबा कोविड केयर सेंटर बड़कागांव मे 100 आक्सीजन सिलेंडर हमेशा रहेगा रिजर्व बड़कागांव: बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से ऑक्सीजन युक्त 30 बेड का अंबा केयर सेंटर का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को इलाज में किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए क्षेत्रवासियों के सुविधा हेतु अंबा केयर सेंटर की स्थापना की गई है, केयर सेंटर में 30 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है तथा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व मोड पर हमेशा तैयार रहेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़े। ज्ञात हो कि कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से बड़कागांव वासियों के लिए नजदीकी स्थल पर ही समुचित इलाज संभव हो उसके लिए विधायक अंबा प्रसाद लगातार प्रयासरत थी, इसी कड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंबा केयर सेंटर की स्थापना बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की गई है। मौके पर बड़कागांव चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के दूसरी भयावह लहर के बीच स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराई गई थी जिससे स्थानीय निवासियों को इलाज करने में काफी सहूलियत हुई और नवनिर्मित केयर सेंटर का निर्माण होने से काफी हर्ष का विषय है। उन्होंने विधायक अंबा प्रसाद जी के द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया। अंबा केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड हैं। विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराया गया है। *तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बच्चों के लिए बाल कोविड केयर सेंटर पर हो रहा कार्य* अंबा प्रसाद ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों के लिए भी बाल कोविड सेंटर तथा सभी तरह के मेडिकल जांच की सुविधा बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ही हो ऐसी सुविधा प्रदान की जाएगी। *गंभीर रेफरल मरीजों के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल को भी दिये 5 आईसीयू बेड* साथ ही विधायक के द्वारा गंभीर रेफरल मरीजों के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं युक्त 5 आईसीयू बेड तैयार किया गया है। इसके लिए वेंटीलेटर, ईसीजी, मॉनिटर, जंबो सिलेंडर इत्यादि दिया जा रहा है। मौके पर अंचल अधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामप्रवेश साव, एसडीपीओ मोहम्मद नेहाल उद्दीन, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएन प्रसाद, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, युवा प्रखंड अध्यक्ष तारिक हुसैन, संजय महतो, मोहम्मद अहमद उल्लाह, मोहम्मद अब्दुल्ला, आनंद कुमार, जमाल सगीर,शमशेर आलम, प्रदुम साव, संजीत कुमार, अंजन प्रसाद, एवं अन्य मौजूद थे।
Related Posts
रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने हजारीबाग के उपायुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार लिया
संदीप सिंह (उपायुक्त रामगढ़) ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हज़ारीबाग डॉ भुवनेश् प्रताप सिंह के आइसोलेशन…
भाजपा पश्चिमी मंडल ने विष्णुगढ़ में स्व अटल जी का जन्मदिन मनाया
विष्णुगढ़ बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी…
सीसीएल चंद्रगुप्त कंपनी और जोरदाग के ग्रामीणों के बीच आयोजित ग्रामसभा विफल
केरेडारी :- अपर समाहर्ता हज़ारीबाग के आलोक में सीसीएल चंद्रगुप्त ओ.सी.पी. परियोजना और जोरदाग के ग्रामीणों के बीच आयोजित ग्रामसभा…