चौपारण : विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के द्वारा लॉक डाउन के दौरान बाहर से घर लौटे प्रवासी मजदूरों के बीच “मुख्यमंत्री आहार पैकेट” वितरण का प्रखंड मुख्यालय में शुभारंभ किया गया। मौके पर विधायक श्री अकेला ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके खाने से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था के लिए लगातार प्रयासरत है। मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य भी जल्द दी जाएगी। मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को कार्य भी देना शुरू कर दिया गया है। वहीं बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को मुख्यमंत्री आहार पैकेट दिया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में जिला से फिलहाल 450 पॉकेट उपलब्ध कराया गया है। बीडीओ ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण, जमीन समतलीकरण, मेढ़ बन्दी, डोभा निर्माण जैसे कार्य संचालित किया जा रहा है। सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आहार पैकेट में 10 किलो चावल, एक किलो सरसों तेल, एक किलो दाल, एक किलो नमक था दिया जा रहा है। मौक पर मुख्य रूप से बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, विधायक के निजी सचिव अजय राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकाश यादव, प्रखंड मीडिया प्रभारी मनोज यादव, जानकी यादव, मनोज सिंह, नवीन यादव, डिंपू जैन, महेश केशरी, प्रलहाद सिंह, हेलाल अख्तर, यदुनन्दन यादव, देवलाल साव, नीरज सिंह, दिलीप केशरी, विजय गुप्ता, रोहन यादव, शिव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। उपस्थित थे।
Related Posts
आदर्श युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने किया रक्तदान
इचाक। प्रखंड के करियातपुर में पतंजलि आरोग्य केंद्र के समीप मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आदर्श…
हजारीबाग लाइफ केअर हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
कटकमसांडी : प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन में हजारीबाग लाइफ केअर हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर…
पिता के अंतिम दर्शन को धनबाद से इचाक आ रही बेटी की सड़क हादसे में मौत
राजकुमार गिरि ….. हजारीबाग। इचाक के बरका खुर्द निवासी पिता मोहन महतो के अंतिम दर्शन के लिए आ रही पुत्री…