…कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल ….राज्य महासचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने डीसी के माध्यम से पीएम को प्रेषित किया ज्ञापन ….. हजारीबाग। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 28 अप्रैल को पार्टी के महासचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एकदिनी धरना दिया। इसमें दस सूत्री मांगों पर आवाज बुलंद की गई। बाद में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जानकारी के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद राज्य की ओर से झारखंड के सभी जिलों के प्रखंडों और सभी पंचायतों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग पत्रों को पूरा करने की मांग की। ….. निम्नलिखित मांगे : 01. माननीय प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा हमेशा मन की बातें की जाती है , अब मन की बातें छोड़कर जन हित मे जनता की बातें कीजिए। 02 . झारखंड के दूसरे राज्यों में फसे छात्र-छात्राओं एवं प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापसी के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को निर्देशित करें और लाने के लिए हर संभव राज्य सरकार को मदद करें। और उन लोगों तक सभी जरूरत के सामान दिया जाय और उनकी सुरक्षा की पूर्ण गारंटी केंद्र सरकार करें। 03. बीमारी से पीड़ित लोगों को जाति एवं धर्म के नाम पर मानसिक प्रताड़ना पर रोक लगाई जाये और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए । 04 . माननीय प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा घोषित लॉक डाउन में आम लोगों की सहायतार्थ जो भी योजनाएं घोषित की गई है जिसका 5% भी जमीन पर दिखाई नहीं पड़ रहा है । आपसे आग्रह है लॉक डाउन में फंसे सभी लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर में करने की व्यवस्था की जाये । 05. असंगठित क्षेत्र या मध्यमवर्गीय परिवार को लॉक डाउन प्रियड में ₹10000 प्रति माह गुजारा भत्ता दिया जाए । 06. झारखंड के सभी जिलों में कोरोना जांच सेंटर खुलवा कर आम जनता की सुविधा मुहैया कराई जाये। 07. सरकारी कर्मचारियो को महंगाई भत्ता आवश्यक रूप से दिया जाये और सरकार के द्वारा कटौती के लिए लीए गए फैसले को वापस लिया जाये । 08 . जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत बनाया जाय एवं अनियमितता बरतने वाली जनवितरण प्रणाली की दुकानों को बंद कर नई वितरण की व्यवस्था लागू की जाये । 09. कोविड-19 कोरोना महामारी के जंग में लगे डॉक्टर्स, नर्स, अधिकारी, पुलिसकर्मी, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओँ, मीडिया कर्मी सहित जँग मे लगे सभी लोगों को सुरक्षा की गारंटी एवं सहायता योजना के तहत मदद पहुंचाई जाए। 10. केंद्र सरकार कोबीद 19 कोरोना महामारी की लड़ाई में राज्य सरकार को भरपूर सहायता करें और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में आम जनता को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराएं । ….. पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी भेजी गई है।हजारीबाग में आयोजित धरने में भाकपा नेता गुलाम जिलानी, शंभू कुमार, महेंद्र राम, निजाम अंसारी, चांद खान, ईश्वर प्रसाद मेहता, बालेश्वर प्रसाद मेहता, मजीद अंसारी, मुख्तार खान सहित कई लोग मौजूद थे।
Related Posts
कल्लू चौक से एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव , 8वा मरीज़ मुश्किल हुआ ट्रेस
कल्लू चौक से एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव , 8वा मरीज़ मुश्किल हुआ ट्रेस सोमवार को हज़ारीबाग के कल्लू चौक…
ब्लड बैंक में रक्त की कमी, लोगो से रक्तदान शिविर लगाने की किया जा रहा अपील
हजारीबाग :- हज़रीबाग ब्लड बैंक से कोविड 19 वैश्विक आपदा के समय में भी प्रतिदिन औसतन 40 यूनिट रक्त मरीजों…
परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा” आगामी 11 जुलाई से
जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना। हजारीबाग :- आगामी…