विष्णुगढ़ में मनी पुर्व विधायक टेकलाल महतो की 9 वीं पुण्यतिथि

पुर्व विधायक एवं सांसद टेकलाल महतो की 9 वीं पुण्यतिथि बनासो स्थित बीएड कालेज में मनाई गई।इस अवसर पर उनके दोनों पुत्रों भाजपा नेता एवं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल तथ झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल ने अपने समर्थकों एवं परिजनों के साथ अपने पिता की मूर्ति पर फलमालाए चढाकर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मांडू विधायक पटेल ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पुर्व विधायक एवं सांसद टेकलाल महतो के किए कार्यो को नहीं भुलाया जा सकता है।अपने किए कार्यो से वे गांव दर गांव स्थित घरों में रहने वाले सभी ग्रामीणों के मन में बसते थे।यही कारण है कि वे मांडू विस से पांच बार विधायक के अलावा गिरिडीह से एक बार सांसद चुने गए। कहा कि अलग राज्य निर्माण होने तक आंदोलरत रहे पुर्व विधायक क्षेत्र के विकास में जिंदगी के अंतिम सांस तक जुटे रहे।राज्य निर्माण कराने से लेकर क्षेत्र में व्याप्त सूदखोरी, महाजनी प्रथा का उन्मूलन में पुर्व विधायक की अहम भूमिका थी।एकीकृत बिहार में झारखंड राज्य निर्माण का प्रस्ताव पारित कराने में पुर्व विधायक की अहम भूमिका थी। उनके बताए रास्ते पर चलते हुए क्षेत्र का विकास करने में मेरी गंभीरता बनी हुई है।मांडू विधायक ने जनसमस्याओ का हल निकालने में आमजनों से सहयोग करने की अपील की।उन्होंने पत्नी ललिता देवी के साथ विष्णुगढ़ इंटर कालेज, बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज परिसर एवं पैतृक गांव चानो में स्थापित पुर्व विधायक की मूर्ति पर बारी बारी से फूलमालाए चढाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विष्णुगढ़ इंटर कालेज परिसर में पिता की पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुटे रहने की अपील सबों से की।हलांकि पुर्व विधायक की पुण्यतिथि पर पुर्व की तरह कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।भीङ जुटने नहीं दी गई।इस अवसर पर आए समर्थकों ने भी एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाते हुए श्रद्धांजलि देकर वहां से जाते दिखें।श्रद्धांजलि देने वालों में शिवालाल महतो, बालगोविंद प्रसाद, देवकी महतो, हेमलाल महतो, विष्णुगढ़ इंटर कालेज के प्राचार्य डा0 रामचंद्र राम, गुरु प्रसाद, किशोर कुमार मंडल, प्रतिभा विकास मंच अध्यक्ष महेंद्र कुमार, महेंद्र राम, संतोष कुमार, खुबलाल भारती, बोधलाल महतो, सरस्वती देवी, सुखदेव मंडल, राजेश सोनी, जीवन सोनी, महादेव महतो आदि शामिल थे। झामुमो नेता एवं पुर्व विधायक के बङे पुत्र रामप्रकाश भाई पटेल ने भी अपनी पत्नी गीता मेहता पुत्र गौरव पटेल एवं पार्टी समर्थकों के साथ पिता टेकलाल महतो की मूर्ति पर फूलमालाए चढाकर श्रद्धांजलि दी।कहा कि पिता के आदर्शो पर चलकर क्षेत्र की सेवा करने की हमारी कोशिश जारी है।गरीब, जरूरतमंदों के भले के लिए हमारी संक्रियता बनी रहेगी।अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल, हिरामन महतो, गुलाब शंकर महतो महादेव मंडल, के अलावा झामुमो के जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव, राजकुमार महतो, टेकोचंद महतो, कपिलदेव चैधरी, सजय प्रजापति ने भी पुर्व विधायक की मूर्ति पर फूल मालाए चढकार श्रद्धांजलि दी। निलम पटेल, चेतलाल महतो, झामुमो के राजू श्रीवास्तव, राणा इकबाल खान, सुनील अकेला, पुरन महतो, मनव्वर आलम, दुलारचंद महतो, डीएम राज, संजय पटेल, राम किशोर महतो, वकील महतो, संजय राय, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *