बरही (हजारीबाग):- बरही के विस्थापित रैयतों ने बरही अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुमार ताराचंद को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि रियाडा द्वारा लगभग 500 एकड़ ग्रामीणों की भूमि अर्जित किया गया है। जिसमें लगभग 75 से 80% रैयती भूमि व लगभग 20 से 25% खास गैरमजरूआ है। हम सबों ग्रामीण की जमीन बहुत ही न्यूनतम दर से जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा दिया है। वहीं जमीन हम सभी ग्रामीणों के जीकोपार्जन का एकमात्र साधन खेती योग्य भूमि थी। जमीन अतिक्रमण के बाद प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। वर्तमान में विभिन्न औद्योगिक संस्थान की इकाई का कार्य प्रारंभ है। और हम सभी विस्थापित रैयत छोटे-मोटे कार्य नियमानुसार करना चाहते हैं। परंतु कुछ चंद लोग ही सारे कार्य पर कब्जा करना चाहते हैं और विस्थापितों के हक को मारना चाहते हैं। उक्त विषय पर पिछले 29 मई को यहां बैठक भी हुई थी। जिसमें क्षेत्र के माननीय सांसद, बरही विधानसभा के पूर्व विधायक को सारे बातों से अवगत कराया गया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने यह सुझाव दिया कि हमारे क्षेत्र के अनुमंडल अधिकारी काफी गंभीर पदाधिकारी हैं आप अपनी मांगों को उनके समक्ष रखें ।आवेदन मैं हस्ताक्षर करने वालों में भाजपा नेता व समाजसेवी रमेश ठाकुर, किशुन यादव, रूपेश गुप्ता, अर्जुन साहू, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अमित साहू, अशोक यादव, सुरेश यादव, गुरुदेव कुमार गुप्ता, संजय कुमार केसरी, चेतो साव, ठाकुर साव, राजू साव, कल्लू साव, गणेश साव, बिरजू साव, प्रदीप ठाकुर, सुरेश राम, जानकी यादव, गिरधारी यादव, द्वारिका साव चंदन कुमार आदि शामिल है।
Related Posts
राखी बांध कर लौट रहे परिवार की सड़क दुर्घटना, तीन की मौत
हजारीबाग पेलावल थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना राखी के अगले सुबह सामने आई है जिसमें एक ही परिवार…
28 पशुओं से लदा ट्रक बरही में धराया
बरही (हजारीबाग) : जीटी रोड पर मंगलवार को बरही थाने की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए काफी मशक्कत बाद गोवंशीय…
नही रहे मार्खम कालेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ महेश्वर तिवारी
हजारीबाग :26 अगस्त : स्थानीय मार्खम कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ महेश्वर तिवारी का निधन रांची में हो गया। डॉ…