एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक और सदर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर किया टूर्नामेंट का आगाज एचडीसीए द्वारा छोटे शहरों से प्रतिभा तलाशा जाना बेहद अच्छी पहल है – रंजीत शरण वेल्स क्रिकेट मैदान में व्यापक बदलाव के उपरांत अब जल्द विधायक निधि से विकसित किया जाएगा टर्फ विकेट – मनीष जायसवाल ——- हजारीबाग के सदानंद रोड अवस्थित वेल्स क्रिकेट मैदान में गुरुवार को हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ए- डिवीजन का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, आरबीओ, हजारीबाग के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीता शरण सिंह और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक सह हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जायसवाल शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर टूर्नामेंट का विधिवत शुरुआत कराया। उद्घाटन के अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने युवा खिलाड़ियों संग ख़ूब बल्लेबाजी भी की। इस टूर्नामेंट को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें प्रथम चरण में ए- डिवीजन में 10 टीम और द्वितीय चरण बी- डिवीजन में 20 टीमों को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर उक्त टूर्नामेंट में 30 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के दूसरे चरण बी- डिवीजन का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। टूर्नामेंट का समापन अप्रैल में होगा। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शामिल भारतीय स्टेट बैंक, आरबीओ, हजारीबाग के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीता शरण सिंह ने कहा कि हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हजारीबाग जैसे छोटे शहरों से प्रतिभा तलाशा जाना बेहद अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि खेल का महत्व जीवन में हमेशा से ही रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दिया। विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल को खेल भावना के हिसाब से खेलना चाहिए और क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन अच्छे लोगों का एक जमात है। जिसका एकमात्र उद्देश्य जिले से क्रिकेट प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है। एसोसिएशन द्वारा साधन- संसाधन बढ़ाने में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज से 2 वर्ष पूर्व जिस ग्राउंड में क्रिकेट की सुविधा नगण्य थी उसमें व्यापक बदलाव आया है। ग्राउंड का बाउंड्री वॉल, ग्रील वाल, मैदान का कायाकल्प के साथ ग्रास और स्प्रिंकल लगाया गया है। मैदान में चार बड़े फ्लड लाइट के अधिष्ठापन हेतु पैनल और केबल का कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी 10 फरवरी तक इसका कार्य पूर्ण होकर फ्लड लाइट पूर्णतः तैयार हो जाएगा। मैदान के व्यापक बदलाव के बाद पिच में जल्द विधायक निधि की राशि से टर्फ विकेट विकसित किया जाएगा। मौके पर विशेष रूप से एचडीसीए के सचिव संजय सिंह, बैंक ऑफ इंडिया की प्रीति शाह, सीएमपी सिंह, अनिल देव, एसोसिएशन के प्रताप जैन, विकास चौधरी, सुमन कुमार लाल, टीपू जैन, राजेश तिवारी, मनोहर सिंह, आशीष चौधरी, रंजीत कुमार, प्रभात रंजन, राजा दा, अनिल अग्रवाल, मनोज सिंह, विमलेश दुबे, दिलीप गोप, हिटलर शाही, मंटू कुमार, निखिल कुमार, अनिकेत देव, विभाकर सहित दर्जनों खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
Related Posts
ग्रामीण के घर घुसा हिरण का बच्चा, वन विभाग को किया सुपुर्द
केरेडारी। केरेडारी के घाघरा डैम स्थित जंगल से निकल कर ग्राम पहरा के निर्मल महतो के घर में एक हिरण…
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया कैंप
सरकार द्वारा चलाये जा रहे है प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अतंर्गत हजारीबाग़ ज़िले के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ़ इंडिया ने…
लुपूंग में अम्बेडकर युवा क्लब द्वारा संत रैदास जयंती पर निकली गई भव्य शोभायात्रा
समाज में जात- पात, छुआछूत की परंपरा कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत हित के लिए बोया जिसे संत शिरोमणि रैदास…